आफिस से लेकर घर तक हर तरह की वीडियो कॉल्‍स के लिए जमकर इस्‍तेमाल होने वाला Skype सॉफ्टवेयर अब आपके लिए एक और बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है। इस नए फीचर से पसर्नल वीडियो कॉल से लेकर पब्लिक ग्रुप कॉन्‍फ्रेंस तक सब कुछ रिकॉर्ड किया जा सकेगा।

Skype वीडियो कॉल्स की कर सकेंगे रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग

सैन फ्रांसिस्को (IANS): आफिसेज में वीडियो कॉल करने वाले सभी लोग माइक्रोसॉफ्ट स्काइप के बारे में तो सबकुछ जानते होंगे, लेकिन अब आपका Skype कई बेहतरीन फीचर लेकर आ रहा है। जी हां बहुत जल्द स्काइप पर होने वाली ऑडियो वीडियो कॉल्स को आसानी से रिकॉर्ड किया जा सकेगा। इसके अलावा स्काइप कॉल्स को वेब स्ट्रीमिंग के लिए यूज करना बांए हाथ का खेल हो जाएगा, क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट Xsplit, Wirecast और Vmix जैसे ग्लोबल स्ट्रीमिंग / पॉडकास्ट प्लेटफॉर्म्स के साथ भी सॉफ्टवेयर इंटीग्रेशन करने जा रहा है। कंपनी ने Skype के ऑफीशियल ब्लॉगपोस्ट में इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी स्काइप में ये सभी फीचर्स जल्दी ही शुरु करने जा रही है।

 

विंडोज और ऐपल मैक यूजर्स को मिलेगी सुविधा

बता दें कि Skype पर आने वाले ये नए फीचर्स विंडो और मैक यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन में मिलेंगे। यानि Skype के डेस्कटॉप वर्जन में कंटेट क्रिएटर मोड के भीतर जाकर यूजर Skype सॉफ्टवेयर पर हर तरह की ऑडियो वीडियो कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे।


लास वेगास के
NAB show में लॉन्च होंगे ये सारे फीचर्स!

कंपनी की ओर से घोषणा की गई है कि 7 अप्रैल से 12 अप्रैल तक लास वेगास में होने वाले नैब शो के दौरान स्काइप के ये सारे फीचर्स रिवील किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि स्काइप पर कॉल रिकॉर्डिंग, एडिटिंग और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़े ये नए फीचर्स प्रोफेशनल यूजर्स के साथ साथ ऑडियो वीडियो ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमिंग वेबसाइट के कामकाज को बहुत आसान और जानदार बना देंगे। तो बस थोड़ा इंतजार और आपका स्काइप आपके लिए वो सबकुछ करेगा, जो आप चाहते हैं।


यह भी पढ़ें:

फेसबुक पर फालतू फ्रेंड रिक्वेस्ट के अंबार से परेशान हैं? तो अब नहीं रहेंगे
अब बैक कैमरे से भी ले सकेंगे बेहतरीन सेल्फी, लॉन्च हुआ Dual स्क्रीन और 3 कैमरे वाला यूनीक स्मार्टफोन
इंटेल लेकर आया सबसे पावरफुल Core i9 प्रोसेसर, जिससे हमारा लैपटॉप और मोबाइल चलेगा रॉकेट की स्पीड पर

Posted By: Chandramohan Mishra