30 परसेंट तेज चलने वाले Windows 10 में हुआ सबसे बड़ा अपडेशन
पीसी और टैबलेट के लिए उपलब्ध
रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 में मेजर अपडेशन किया है। जैसा कि पिछले हफ्ते अनुमान लगाया जा रहा था कंपनी के एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट टेरी मेयरसन ने विंडोज 10 अपडेशन की पुष्टि कर दी है। टेरी ने बताया कि, कंपनी पीसी और टैबलेट के लिए उपलब्ध विंडोज 10 में बड़ा अपडेशन कर रही है। जिसके तहत इसकी परफॉर्मेंस में काफी बढ़ोत्तरी हो जाएगी।
30 प्रतिशत तेज
कंपनी के मुताबिक, इस नए अपडेशन के बाद विंडोज 10 की परफॉर्मेंस पिछले विंडोज 7 ओएस से 30 गुना ज्यादा अच्छी हो जाएगी। इसके अलावा सिक्योरिटी परपज को देखते हुए इसमें काफी इंप्रूवमेंट किया गया है। इसके अलावा विंडोज असिस्टेंट कोर्टाना अब स्टायलस को सपोर्ट करेगा, ताकि आप हैंडराइटिंग इनपुट दे सकते हैं।
भारत में आया कोर्टाना
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज़ 10 के भारतीय यूजर्स के लिए वॉइस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट कोर्टाना को आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस सॉफ्टवेयर फीचर को गुरुवार को अपने नवंबर अपडेट के रूप में रिलीज किया है। इस बारे में माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि भारतीय प्रारूप में कोर्टाना को मोल्ड करके लाने में थोड़ा समय लगा। इसके अन्य एसेंट को समझने के बजाए कंपनी इंडियन वॉइस में भी इसको लेकर आई है। भारत में विंडोज 10 के लिए कोर्टाना पर देश से संबंधित जरूरी जानकारियों को भी अहमियत दी गई है। उदाहरण के तौर पर क्रिकेट भी और गोलगप्पे भी।
सितंबर में किया था इंट्रोड्यूस
बता दें कि सबसे पहले देश में कोर्टाना को सितंबर के महीने में इंट्रोड्यूस किया गया था। उस समय माइक्रोसॉफ्ट ने कहा था कि अभी भी इसके वॉइस सपोर्ट को और अच्छा बनाने पर लगातार काम किया जा रहा है। जल्द ही इसके अपडेट को लाया जाएगा। वहीं अब कोर्टाना पूरी तरह से भारतीय त्योहार और रिवाजों को भी जानता और पहचानता है। उदाहरण के तौर पर, ये जानता है कि दिवाली क्या है।