Gmail को टक्कर देने आया माइक्रोसॉफ्ट का नया ‘आउटलुक एप्लीकेशन'
यूजर कैलेंडर भी बना सकते
यह एप डेस्कटॉप पीसी वर्जन की तरह ही यूजर्स को ढेर सारी विशेषताएं देने में सक्षम है. कंपनी का कहना है कि इस एप से यूजर कैलेंडर भी बना सकते हैं जो उनके विभिन्न कार्यों को शेड्यूल करने में मदद करेगा. यह एप एक्सचेंज, याहू मेल, जीमेल, आउटलुक डॉट कॉम जैसी ई-मेल सुविधाएं देने वाली साइट को सपोर्ट करता है.
कंपनी ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक के अलावा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस इस्तेमाल करने की मांग भी काफी बड़ी है. कंपनी ने यह दावा किया है कि अब तक यूजर्स द्वारा माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के लिए 8 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड किये गए हैं. जिसके बाद कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट के प्रीव्यू वर्जन को खत्म कर फुल एप्स को गूगल प्ले स्टोर पर लांच किया है.
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होगा
अब यूजर्स आसानी से गूगल प्ले स्टोर से इन्हें मुफ्त में डाउनलॉड कर अपने डिवाइस में इंस्टाल कर सकते हैं. यह सभी एप्स मुफ्त तो कर दी गई हैं लेकिन इन्हें ऐक्सेस करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होगा. यह यूजर अकाउंट आपको इन एप्स पर फाइल क्रिएट करने, प्रिंट करने और बेसिक एडिटिंग करने में मदगार साबित होता है.
काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती
इन सभी रिलीज की जानकारी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट द्वारा दी है. इस ब्लॉग में कंपनी ने बताया है कि एंड्रायड टैबलेट के लिए ऑफिस का प्रीव्यू रिलीज करने से अब तक इन एप्स को 4+ रेटिंग मिली है, जो कि काफी अच्छी रेटिंग मानी जाती है. कंपनी के अनुसार इस समय 110 देशों में 33 भाषाओं में वर्ड, एक्सेल और पावरपॉइंट प्रीव्यू के 250 हजार डाउनलोड हुए हैं.