माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ 8.1 हुआ रिलीज, जानें चार स्पेश्ाल फीचर्स
अब फोन पढेगा आपकी ईमेल्स कोर्टाना एक एडवांस्ड वॉइस असिसटेंट फीचर है. इस फीचर की हेल्प से आप कॉल करना, वेब सर्फ करना, मेसेज सेंड करना और ईमेल पढना सरीखे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह फीचर के एंड्रॉयड के गूगल नाउ और एप्पल के सीरी की तरह काम करेगा.एक्शन सेंटर से जानिए बैटरी का हाल यह फीचर विंडोज फोन्स में नोटीफिकेशन बार एड करेगा. इस फीचर की वजह से अब विंडोज फोन यूजर्स आसानी से अपने फोन की बैटरी, ब्लूटूथ, वाइ-फाइ और एयरप्लेन मोड की इनफॉर्मेशन ले पाऐंगे.बदलेगा एप स्टोर माइक्रोसोफ्ट ने विंडोज स्मार्टफोन्स के लिए अपने एप स्टोर को अपडेट करेगा. विंडोज 8.1 के एप स्टोर में नई और बेहतर एप्स मिलने की पॉसिविलिटी है.माइक्रोमैक्स से किया करार
कंपनी ने इंडियन मोबाइल मेन्यूफेक्चरिंग कंपनी माइक्रोमैक्स से करार किया है. इस करार के तहत माइक्रोमैक्स जल्द ही विंडोज बेस्ड फोन लांच करेगी.