Windows 10 पर अब नहीं मिलेगी एंड्रायड एप की सुविधा
एंड्रायड को दिखाई लाल झंडी
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए ओएस विंडोज 10 की लॉन्चिंग के वक्त यूजर्स से वादा किया था। कि वह विंडोज 10 ओएस पर एंड्रायड और आईओएस एप पोर्ट करने वाला टूल बनाएगी। जिससे कि सभी विंडोज यूजर्स एंड्रायड और आईओएस एप को एक्सेस कर सकें। लेकिन प्रोजेक्ट में हुई देरी के चलते कंपनी ने एंड्रायड पोर्ट टूल को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया है। हालांकि कंपनी आईओएस एप टूल को लेकर अभी वर्क कर रही है। और उम्मीद है कि इसे जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा।
क्या है वजह
रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट के इस एंड्रायड एप पोर्ट टूल को लेकर डेवलपर्स ने पहले ही हाथ खड़े कर दिए थे। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट एक एपीके फाइल बिल्ड करना चाहता था जिसके जरिए एंड्रायड एप को रन किया जाए। ऐसे में डेवलपर्स के लिए ज्यादा कुछ करने के लिए बचा ही नहीं। क्योंकि इनका कहना है कि इससे एप प्राइवेसी को लेकर काफी मुश्किलें आ सकती थीं। यही नहीं जब परफॉर्मेंस रिलेटेड कई इश्यू सामने आने लगे तो कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला ले लिया।