माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑफिस 2016 वर्जन को दुनिया भर में लॉन्च कर दिया है। यह क्लाउड-बेस्ड सब्स्क्रिप्शन सर्विस ऑफिस 365 का लेटेस्ट एडिशन बताया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के इस नए वर्जन को लेकर बताया गया है कि ऑफिस ऐप्स पर कुल 40 भाषाएं उपलब्ध हैं। सबसे ज्‍यादा गौर करने वाली बात ये है कि इसका इस्‍तेमाल करने के लिए आपके सिस्टम में विंडोज 7 या उससे ज्यादा का वर्जन होना भी बेहद जरूरी है।

स्काइप एप्लिकेशन भी है उपलब्ध
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2016 वर्जन अब शेयर बटन के साथ उपलब्ध हैं। इस वर्जन में आपकी स्क्रीन पर ठीक ऊपर की ओर दाईं तरफ शेयर बटन दिखाई देगा। इस श्ोयर बटन का इस्तेमाल करके यूजर फाइल और मैसेज को भी शेयर कर सकते हैं। इसके बावजूद यूजर इसे लोकल ड्राइव पर फाइल या शेयर नहीं कर सकेंगे। इसके साथ ही अगली जानकारी ये है कि नए ऑफिस में स्काइप एप्लिकेशन भी साथ में उपलब्ध है।
यूजर्स के अनुभव को बदलकर रख देगा
माइक्रोसॉफ्ट के इस नए एप्लिकेशन एंड सर्विस टीम के कोर्पोरेट वाइस प्रेसिडेंट कहते हैं कि फिलहाल 1.2 करोड़ से ज्यादा लोग साधारण वर्ड प्रोसेसिंग व पर्सनल फाइनेंस के लिए एमएस ऑफिस का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको देखते हुए इन्होंने इसे और भी ज्यादा आसान बनाने की कोशिश की है। इसके साथ ही माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ का भी कहना है कि ऑफिस 2016 यूजर्स के अनुभव को पूरी तरह से बदल कर रख देगा।
मिलेगा बहुत कुछ नया
बता दें कि यह ऑफिस इस्तेमाल की दिशा में अगला बेहतर कदम होगा। इतना ही नहीं माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 2016 में वर्ड फाइल के अलावा, पावरप्वाइंट, एक्सेल और आउटलुक डेस्कटॉप ऐप के नए वर्जन पर भी उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट की मानें तो ऑफिस 2016 यूजर्स के लिए ये बिल्कुल नया सा अनुभव होगा। उनको इसमें बहुत कुछ नया मिलेगा।

inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma