माइक्रोसॉफ्ट का आखिरी OS है Windows 10, अब नहीं आएगा नया वर्जन
विंडोज का आखिरी वर्जन है Windows 10
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने लेटेस्ट ओएस Windows 10 पर और अधिक वर्क करेगी. इसके चलते अब विंडोज का नया ओएस वर्जन नहीं बनाया जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े जेरी निक्सन ने बताया कि, विंडोज का लेटेस्ट ओएस वर्जन Windows 10 लॉन्च किया जा चुका है. और यह कंपनी का आखिरी ओएस वर्जन होगा. इसके आगे अब Windows 11 नहीं बनाया जाएगा. हमारी पूरी टीम अब Windows 10 पर ही वर्क करेगी.
फ्यूचर में मिलते रहेंगे अपडेशन
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने भले ही नए ओएस को बनाना बंद कर दिया हो, लेकिन इसके लेटेस्ट ओएस Windows 10 में अपडेशन मिलते रहेंगे. रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इसको समय-समय पर अपडेट करती रहेगी और जो इंप्रूवमेंट होंगे उन्हें इसमें एड कर देगी. आपको बताते चलें कि कंपनी ने कुछ महीने पहले ही Windows 8.1 को रिप्लेस करके Windows 10 को लॉन्च किया था.
काफी खास है आकर्षक हुआ है म्यूजिक प्लेयर
Windows 10 का म्यूजिक प्लेयर पहले से काफी अच्छा हुआ है. वीडियो प्रिव्यू एप आपको मूवीज और टीवी शो डाउनलोड करने की आजादी देगी. यही नहीं इस एप से आप डाउनलोडिंग को रोकने, रिज्यूम करने और कैंसल करने जैसे काम भी कर सकते हैं. अगर आप Xbox पर गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस ओएस में आपको पीसी गेम्स खेलने के लिए गेम डीवीआर मिलेगा. इसके अलावा Xbox कंट्रोलर्स के लिए ड्राइवर्स भी उपलब्ध हैं. इस ओएस के प्रिव्यू में यूनिफाइड एप स्टोर के लिए विंडोज स्टोर का बीटा वर्जन मिलेगा. विजुअल चेंज के नाम पर ग्रे टाइल्स की जगह ब्लू टाइल ने ले ली है. Xbox गेम्स के लिए इन एप परचेज सुविधा उपलब्ध है.