मंगलवार को माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में कस्‍टमर्स की नई सोच को ध्‍यान में रखते हुए दो नए हैंडसेट लॉन्‍च किए हैं. पहला Lumia 640 और दूसरा Lumia 640 XL. भारतीय बाजार में इनकी कीमत क्रमश: 11999 और 15799 रुपये बताई गई है. माइक्रोसॉफ्ट के ये दोनों ही हैंडसेट LTE वर्जन पर उपलब्‍ध हैं.

Lumia 640 की खासियत
खरीद की बात करें, तो Lumia 640 फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा, जबकि Lumia 640 XL किसी भी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा. अब बात करें फोन के स्पेसिफिकेशंस की तो डुअल सिम वाले Lumia 640 पर 5 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. वहीं ये Lumia 640 स्मार्टफोन 1.2 GHz क्वाडकोर क्वालकम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर काम करता है. ओएस के नाम पर यह विंडोज 8.1 फोन लूमिया डेनिम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इस स्मार्टफोन पर 8 मेगापिक्सल्स का रियर कैमरा और 1 मेगापिक्सल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इन खूबियों के साथ मेमोरी के नाम पर इस हैंडसेट पर दी गई है 8 GB की इंटरनल मेमोरी (फ्री वन ड्राइव 30 GB और 128 GB तक माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट की सुविधा) दी गई है. इन सभी सुविधाओं को फोन पर चलाने के लिए 2,500 mAh की बैट्री दी गई है.

Model

Microsoft Lumia 640

Sim

Dual SIM

Display

5.0 inches, 720 x 1280 pixels resolution

Memory

internal storage 8 GB, 1 GB RAM

Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, 4G LTE, Bluetooth, GPS and USB

Camera

8 MP, 3264 x 2448 pixels, autofocus, LED flash rear camera and 1 MP front-facing camera

OS

Microsoft Windows Phone 8.1 with Lumia Denim)

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 305

Battery

Li-Ion 2500 mAh battery

Price

11,999 Rs.

Lumia 640 XL पर क्या है खास
वहीं दूसरी ओर Lumia 640 XL पर 5.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन पर रियर कैमरा 13 MP और फ्रंट कैमरा 5 MP का दिया है. इसके साथ फोन पर 3,000 mAh की बैट्री दी गई है. इन सब सुविधाओं के साथ माइक्रोसॉफ्ट ने इसको भारत में और भी ज्यादा 4G कम्पैटिबल डिवाइस बनाने की प्लानिंग की है, लेकिन ये तभी संभव है जब देश में हाई स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए इंफ्रास्टक्चर मुहैया हो सकें.

Model

Microsoft Lumia 640 XL

Sim

Dual SIM

Display

5.7 inches, 720 x 1280 pixels resolution

Memory

Internal 8 GB, 1 GB RAM

Connectivity

Wi-Fi 802.11, 4G LTE, Bluetooth,GPS,NFC,USB

Camera

13 MP, 4128 x 3096 pixels, Carl Zeiss optics, autofocus, LED flash rear Camera and 5MP front-facing camera

OS

Microsoft Windows Phone 8.1 with Lumia Denim

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7

GPU

Adreno 305

Battery

Li-Ion 3000 mAh battery

Price

15,799 Rs.


क्या कहते हैं अधिकारी
जानकारी देते हुए माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल डिवाइसेस (दक्षिण) के निदेशक टी एस श्रीधर कहते हैं कि आज का कंज्यूमर मोबाइल के नाम पर एक ऐसा डिवाइस चाहता है, जो काम और खेल दोनों के ही व्यवस्तता भरे क्षेत्र के बीच में आसानी से इस्तेमाल किया जा सके. ऐसे में Lumia 640 XL और Lumia 640 दोनों ही ऐसे परफेक्ट डिवाइस हैं जो कस्टमर्स की आज की डिमांड को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं.

Hindi News from Technology News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma