माइक्रोसॉफ्ट ने स्मार्टफोन की दुनिया में अपनी दमदार उपस्थिति मजबूत बनाने के लिए एक बड़ा धमाका किया है. जिससे उसने एक साथ दो स्मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. जिसमें उसने स्मार्टफोन लूमिया की सीरीज में 435 और लूमिया 532 लॉन्च किया है. लूमिया 435 की कीमत 5999 और नोकिया 532 की कीमत 6499 रुपये है. सबसे खास बात तो यह है कि नोकिया का हैंडसेट कारोबार खरीदने के बाद माइक्रोसॉफ्ट खुद की हैंडसेट दुनिया में ब्रांडिंग कर रही है.

सिंगल व डबल सिम वेरियंट्स
स्मार्टफोन की दुनिया में इन दिनों काफी प्रतिस्पर्धा का दौर बना है. सभी स्मार्टफोन कंपनी कस्टमर्स की सुविधाओं और बजट को देखते हुए एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च करने में जुटी हैं. ऐसे में इसी कंपटीशन के देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने दो नए फोन लूमिया 435 और लूमिया 532 को लॉन्च कर दिया है. इन फोन के फीचर्स में कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जों सिमिलर हैं. ये दोनों ही स्मार्टफोन सिंगल व डबल सिम वेरियंट्स में हैं. 435 और लूमिया 532 में डेनिम अपडेट के साथ लेटेस्ट विंडो 8.1 है. सबसे खास बात तो यह है कि इन दोनों लूमिया हैंडसेट्स में मैप भी प्रीलोडेड हैं और दोनों फोनों में 4 इंच का WVGA (480x800 पिक्सल) का एलसीडी डिस्प्ले है. माइक्रोसॉफ्ट ने इन फोनों के ड्यूल सिम वेरियंट्स की भी यही स्पेसिफिकेशन है. हां इन दोनों के प्रोसेसर में अंतर है. लूमिया 435 में 1.2 गीगाहर्त्ज ड्यूल-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर है और लूमिया 532 में 1.2 गीगाहर्त्ज क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर दिया गया है.


माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस स्वीट

इसके अलावा दोनों में 1 जीबी रैम, 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जो कि माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल है. इन दोनों फोन की बैटरी भी एक ही है. इनमें 1540 mAh बैटरी दी गयी है. इन फोन के कैमरे में भी थोड़ा फर्क है. लूमिया 435 में 2 मेगापिक्सल फिक्स्ड-फोकस रियर कैमरा है जबकि लूमिया 532 में 5 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा है. दोनों में 0.3 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके अलावा सबसे खास बात तो यह है कि दोनों डिवाइसेज में माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज का एक स्वीट है. जिसमें माइक्रोसॉफ्ट का ऑफिस स्वीट (वर्ड, एक्सेल, पावर पॉइन्ट और वन नोट), आउटलुक, स्काइप, वनड्राइव आदि दिये गये हैं. जो 30 जीबी तक की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज है. इसके अलावा भी इन विंडोज फोनों में विंडोज फोन स्टोर से और भी कई ऐप्स डाउनलोड किए जा सकते हैं.

स्पेसिफिकेशन:-

Model

Lumia 435

Sim

dual-SIM

Display

4.0 inches (~59.6% screen-to-body ratio)

Memory

8 GB, 1 GB RAM, microSD, up to 128 GB

Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot, Micro-USB, and Bluetooth

Camera

2 MP, 1600 x 1200 pixels, VGA, 480p

OS

Microsoft Windows Phone 8.1, planned upgrade to Windows 10

CPU

Dual-core 1.2 GHz Cortex-A7
GPU

...

Battery

Li-Ion 1560 mAh battery

Price

Rs. 5,999

 

Model

Lumia 532

Sim

dual-SIM

Display

4.0 inches (~58.5% screen-to-body ratio)

Memory

8 GB, 1 GB RAM, microSD, up to 128 GB

Connectivity

Wi-Fi 802.11 b/g/n, hotspot, Micro-USB, and Bluetooth, A-GPS

Camera

5 MP, 2592 х 1944 pixels, VGA, 480p

OS

Microsoft Windows Phone 8.1

CPU

Quad-core 1.2 GHz Cortex-A7
GPU

...

Battery

Li-Ion 1560 mAh battery

Price

Rs. 6,499

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh