कर्व्ड डिजाइन वाला 'विंडोज की-बोर्ड' अब iPhone पर भी उपलब्ध
वर्ड फ्लो की-बोर्ड है कुछ खास
माइक्रोसॉफ्ट ने बुधवार को अपने नए और आकर्षक Word Flow keyboard को आईओएस के लिए उपलब्ध करा दिया है। हालांकि अभी यह सिर्फ यूएस यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है और बहुत जल्द वर्ल्डवाइड रिलीज कर दिया जाएगा। यह की-बोर्ड एप के जरिए मिल सकेगा।
एक हाथ से कर सकेंगे टाइपिंग
माइक्रोसॉफ्ट का वर्ड फ्लो कीबोर्ड काफी स्मार्ट और इंटेलिजेंट है। यह अन्य सामान्य की-बोर्ड के मुकाबले वर्ड प्रिडिक्शन काफी बेहतर कर लेता है। इसमें यूजर्स को वर्ड स्वाइपिंग की सुविधा भी मिलेगा। खबरों की मानें तो अभी इसका बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है और इसकी टेस्टिंग के बाद ही पब्लिकली लॉन्च किया जाएगा। की-बोर्ड की खासियत की बात करें तो इसके बैकग्राउंड में आप अपनी तस्वीर भी लगा सकते हैं, साथ ही इससे एक हाथ से टाइपिंग करना भी काफी आसान होगा। यह कर्व्ड डिजाइन का की-बोर्ड है, खासतौर पर बड़ी स्क्रीन साइज वाले हैंडसेट के लिए यह काफी आरमदायक साबित होगा।