भारत में लॉन्च हुआ 16 जीबी रैम वाला Surface Pro 4 टैबलेट
टैबलेट भी, लैपटॉप भी
माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में Surface Pro 4 टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। यह हाइब्रिड कम्प्यूटिंग डिवाइस है, जिसे टैबलेट के साथ-साथ लैपटॉप की तरह भी उपयोग किया जा सकता है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 89,990 रुपए रखी गई है। शुरुआती छह महीने Surface Pro 4 ऑनलाइन रिटेल वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा तथा इसकी डिलिवरी 14 जनवरी से शुरू होगी।
तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध
गौरतलब है कि Surface Pro 4 टैबलेट, 2013 में लॉन्च किए गए Surface Pro 3 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस टैबलेट को पिछले साल अक्टूबर में माइक्रोसॉफ्ट के ईवेंट में लॉन्च किया गया था। उस समय इसे भारतीय बाजार में पेश नहीं किया गया था। भारतीय यूजर्स Surface Pro 4 के तीन वेरिएंट में से अपनी पसंद तथा जरूरत के मुताबिक टैबलेट खरीद सकते हैं। पहला वेरिएंट है : कोर आई5, जिसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 89,990 रुपए है। दूसरा वेरिएंट कोर आई5 है, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत 1,20,990 रुपए है। तीसरा वेरिएंट है : कोर आई7, जिसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। इसकी कीमत कीमत 1,44,990 रुपए है। माइक्रोसॉफ्ट ने सरफेस पेन की कीमत 5,990 रुपए रखी है। वहीं Surface Pro 4 के लिए बने टाइप कवर कीबोर्ड की कीमत 12,490 रुपए है।