माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया Skype का इंडियन वर्जन, Dialer app होगा नाम
कंपनी ने की पूरी तैयारी
एक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अपने इंडियन यूजर्स को बहुत जल्द नया तोहफा देने वाला है। कंपनी ने भारतीय कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए एक नया और एक्सक्लूसिव डायलर एप बनाया है। जोकि स्काईप का इंडियन वर्जन कहला रहा है। फिलहाल कंपनी ने इसके बीटा टेस्टिंग का एनाउंसमेंट कर दिया है। एक बार टेस्ट में सफल हो जाने के बाद इसे सभी एंड्रायड यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।
क्यों लॉन्च हो रहा डायलर एप
माइक्रोसॉफ्ट ने इस नए एप को वहां लॉन्च करने का टारगेट रखा है। जहां पर स्लो इंटरनेट एक बड़ी समस्या है। ऐसे में इस एप की शुरुआत भारत से की जा रही है। क्योंकि यहां इंटरनेट की स्पीड काफी धीमी है। वैसे यह एक मैसेजिंग एप की तरह वर्क करेगा, इसमें वीडियो कॉलिंग होगी कि नहीं इसको लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। बताया जा रहा कि यह एप 3जी और 2जी दोनों पर वर्क कर सकेगा। फिलहाल यह डायलर एप दिसंबर के सेकेंड वीक तक रिलीज कर दिया जाएगा।