एंड्रायड और iOS पर भी रन करेगा माइक्रोसॉफ्ट का Cortana
Companion app करेगा मदद
माइक्रोसॉफ्ट ने एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि, कंपनी एंड्रायड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर अपने वॉयस एसिस्टेंट कोर्टाना को रन कराने जा रही है. गौरतलब है कि, कंपनी ने कुछ दिनों पहले पीसी के लिए विंडोज 10 पर कोर्टाना लाने का एनाउंमेंट किया था. इसके लिए माइक्रोसॉफ्ट ने फोन कंपेनियन एप की मदद ली है, जिसके चलते आपके एंड्रायड या आईओएस फोन से कोर्टाना को विंडोज 10 वाली पीसी पर रन कराया जा सकेगा. यह एप आपके पीसी को एंड्रायड या आईओएस डिवाइस से आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा.
एप स्टोर से करना होगा इंस्टॉल
खबरों की मानें, तो माइक्रोसॉफ्ट एंड्रायड और आईओएस डिवाइस के लिए सेपरेट कोर्टाना एप्लीकेशन लॉन्च करेगी., जोकि कंपेनियन एप की मदद से विंडोज 10 पीसी पर रन कर सकेगा. इस कोर्टाना एप को पाने के लिए यूजर्स को सबसे पहले कंपेनियन एप इंस्टॉल करना होगा, जोकि आपके मोबाइल एप स्टोर पर मिल जाएगा. इसके अलावा कोर्टाना एंड्रायड और आईओएस यूजर्स को वो सभी फीचर्स प्रोवाइड कराएगा, जो विंडोज डिवाइस पर मिलते हैं.
Companion app का क्या है काम
फोन कंपेनियन एप OneDrive, Office 365, Skype, OneNote, Outlook.com, और the Music app इन सभी को सपोर्ट करेगा. वन ड्राइव की मदद से फोन से खींची गई सभी फोटोज ऑटोमेटिक इसमें स्टोर हो जाएंगी. हालांकि इसके लिए विंडोज 10 में एक फोटो एप होगा, जिसमें यह दिखाई देंगी. ऐसे में यूजर्स को बार-बार स्मार्टफोन से पीसी में फोटो ट्रांसफर नहीं करना पड़ेगा.