बजट एंड्रॉयड स्मार्टफोन की दौड़ में सबको पीछे छोड़ने वाली इंडियन मोबाइल कंपनी माइक्रोमैक्स ने विंडोज ओएस पर चलने वाले अपने पहले स्‍मार्टफोन बाजार में उतारे हैं. कंपनी ने दो नए स्‍मार्टफोन कैनवास विन W121 और कैनवास विन W092 लांच किए हैं. यह दोनों ही बजट विंडोज स्‍मार्टफोन हैं. अगर इस कैटेगरी में देखें तो माइक्रोमैक्‍स का मुकाबला नोकिया से होने जा रहा है. नोकिया लूमिया 630 और माइक्रोमैक्‍स के विंडोज फोन कैनवास विन W121 में कौन किस पर भारी पड़ेगा जरा नजर डालते हैं.


स्क्रीन साइजलूमिया 630 साढ़े चार इंच के आईपीएस डिस्प्ले और 480 x 854 पिक्सेल के स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आता है. वहीं माइक्रोमैक्स कैनवास विन डब्ल्यू121 का स्क्रीन साइज लूमिया के मुकाबले बड़ा है. इसकी स्क्रीन साइज पांच इंच और रिजॉल्यूशन 720 x 1280 पिक्सेल है. कैनवास विन की डिस्प्ले क्वालिटी जहां बेहतर है वहीं लूमिया में स्क्रैच रेजिस्टेंट गोरिल्ला ग्लास की लेयर है.कैमराकैनवास विन डब्ल्यू121 में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया हुआ है. इसके अलावा फोन में दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. जो सेल्फी लेने और वीडियो कांफ्रेंसिंग के काम आ सकता है. वहीं लूमिया 630 में ऑटोफोकस के साथ बिना फ्लैश का 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा दिया हुआ है. फोन में फ्रंट कैमरा भी नहीं है.प्रोसेसर
लूमिया 630 प्रोसेसिंग स्पीड के मामले में कैनवास से थोड़ा सा बेहतर साबित हो सकता है. लूमिया में जहां 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर दिया हुआ है. वहीं कैनवास विन डब्ल्यू121 1.2 गीगाहर्ट्ज के क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 200 प्रोसेसर के साथ आ रहा है.स्टोरेज


जहां तक स्टोरेज का सवाल है दोनों ही फोन 8 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी के साथ आते हैं. कैनवास विन की मेमोरी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी बढ़ाई जा सकती है. दोनों ही डुअल सिम फोन हैं. इसके अलावा वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ 4.0 जैसी सुविधाओं से लैस हैं. माइक्रोमैक्स का कैनवास विन डब्ल्यू121 जहां कीमत और स्पेक्स के मामले में लूमिया 630 पर कहीं भारी है वहीं लूमिया लुक और फील व सॉफ्टवेयर के मामले ही स्कोर करता है.कीमतमाइक्रोमैक्स ने कैनवास विन W121 को 9500 रुपए की कीमत पर बाजार में उतारा है वहीं नोकिया लूमिया 630 की वर्तमान कीमत लगभग 10,404 रुपए है. 
फीचर्समाइक्रोमैक्स कैनवास विन W121नोकिया लूमिया 630
प्राइस9,50010,404
डिस्प्ले स्क्रीन5' आईपीएल डिस्पले विद 720 x 1280 पिक्सल4.5' आईपीएल डिस्पले विद 480 x 854 पिक्सल
कैमरा8MP रियर कैमरा विद एलईडी फ्लैश और 2MP का फ्रंट कैमरा5MP ऑटो फोक्स का रियर कैमरा बिना एलईडी फ्लैश और फ्रंट कैमरा के
मेमोरी4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल सर्पोट8 GB इंटरनल विद 128 GB एक्सटरनल सर्पोट
ओएसविंडोज 8.1 ओपरेटिंग सिस्टमविंडोज 8.1 ओपरेटिंग सिस्टम
प्रोसेसिंग स्पीड1.2GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रेगन 400 प्रोसेसर1.2GHz क्वॉड-कोर स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर
रैम 1 GB RAM512 MB RAM
बैटरी1800mAh, ली-ईऑन बैटरी1830mAH, ली-ईऑन बैटरी
सिमडुअल सिमडुअल सिम

Posted By: Subhesh Sharma