नए लोगो संग माइक्रोमैक्स ने लॉन्च किए 15 नए एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स
ऐसी दी गई जानकारी
बताया गया है कि कंपनी ने इस मौके पर अपने नए लोगो और ब्रांडिंग पर से भी पर्दा उठाया। इसको लेकर माइक्रोमैक्स का ऐसा दावा है कि कंपनी की ओर से उसके सॉफ्टवेयर और कस्टमर सर्विस ड्राइव्स में सुधार करने के लिए जी-तोड़ प्रयास किए गए हैं। उम्मींद है कि उसका प्रयास उसके यूजर्स को पसंद आएगा।
ये है इवेंट का उद्देश्य
दोनों ही स्मार्टफोन पर 3000 mAh की बैट्री दी गई है। फोटो क्लिक करने के लिए कैनवास 6 पर 13 मेगापिकसल्स का रियर कैमरा और 8 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं कैनवास 6 प्रो में 5 मेगापिकसल्स का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कंपनी की ओर से बताया गया है कि इस इवेंट का मुख्य उद्देश्य कंपनी की ओर से किए गए नए बदलावों से यूजर्स को परिचित कराना है। इस दौरान कंपनी की ओर से अपनी कई नई खासियतों को लॉन्च किया गया।
Image Courtesy Gadget360.com