भारतीय स्‍मार्टफोन मेकिंग कंपनी माइक्रोमैक्‍स ने ग्रामीण मोबाइल यूजर्स को ध्‍यान में रखते हुए 699 से 749 रुपये की रेंज में जॉय सीरीज के अंतर्गत दो फीचर फोन लांच किए हैं. कंपनी ने इन मोबाइल फोन्‍स को पाउच पैकेजिंग में लांच किया है.


माइक्रोमैक्स देगा यूनीक डील्समाइक्रोमैक्स के सीईओ विनीज तनेजा ने बताया, 'हम अपने ग्राहकों के उपयोग को ध्यान में रखते हुए प्रॉडक्ट्स लांच करते हैं. ऐसे में जॉय सीरीज लांच करने के साथ हमने अपने प्रॉडक्ट्स में इन्नोवेटिव पैकेजिंग और बेहतर वेल्यू को शामिल किया है.' कंपनी ने इन दोनों फोनों को मजबूती के साथ बनाया है जिससे रफ यूज में भी फोन के खराब होने के चांसेज रहेंगे. इन दोनों डिवाइसों की ड्यूरेबल बॉडी और डस्टप्रूफ कीपेड इनकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ाती है. माइक्रोमैक्स जॉय सीरीज
माइक्रोमैक्स ने भारत के फीचर फोन मार्केट को ध्यान में रखते हुए जॉय सीरीज को लांच किया है. इस सीरीज में कंपनी ने X1800 और X1850 फीचर फोन को क्रमश: 699 और 749 रुपये में अवेलेबल कराया है. अगर बात की जाए इस मोबाइल फोन की तकनीकी खूबियों की तो आप विश्वास नहीं कर पाएंगे क्योंकि कंपनी ने इस प्राइस रेंज में भी काफी अच्छे फीचर्स अवेलेबल कराए हैं. मसलन 699 रुपये वाले X1800 फोन में आप ब्लूटूथ, रेडियो, 4GB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 0.08 एमपी कैमरे का भी आनंद उठा पाएंगे. इस फोन में 4.49cm की 128*160 QQVGA रेजुलेशन वाली स्क्रीन है. इसके साथ ही इस फोन में 750mAh की बैटरी है. क्या खास है जॉय X1850 में


इस सीरीज के दूसरे फोन माइक्रोसॉफ्ट जॉय X1850 की बात की जाए तो आपको इस फोन में 1800mAh की बैटरी मिलेगी जो आपको 25 दिनों के बेकअप और 7.5 घंटे का टॉकटाइम दे सकती है. इसके अलावा इस डिवाइस में पिछले फोन की तरह ब्लूटूथ, रेडियो, 4GB एक्सपेंडेबल मेमोरी के साथ 0.08 एमपी कैमरे और 4.49cm की 128*160 QQVGA रेजुलेशन वाली स्क्रीन मिलेगी. इस फोन की मेमोरी को भी 4 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra