अगले महीने आएगा माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब
माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने बताया, 'इंडिया में लैपटैब का प्राइस 500 डॉलर से कम रखा जाएगा. हमें 2014 की पहले क्वार्टर में इंडिया में एक लाख लैपटैब बिकने की उम्मीद है.' माइक्रोमैक्स कैनवस लैपटैब एंड्रोइड 4.2.2 जेली बीन और विंडोज़ 8.1 दोनों पर काम करता है. इसमें 1280x800 पिक्सल्स रिजॉलूशन के साथ मिल रहा है 10.1 इंच का आईपीएस डिस्प्ले. इसमें 1.46 गीगाहर्ट्ज इंटेल सेलरॉन एन2805 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है.इस फोन की 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड की हेल्प से 64 जीबी तक बढ़या सकता है. इस फोन में रियर और फ्रंट फेसिंग दोनों ही कैमरा 2मेगापिक्सल के मिल रहे हैं. इसमें 7,400एमएएच बैटरी है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में मिल रहे हैं वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, एचडीएमआई, यूएसबी 3.0 और ए-जीपीएस के ऑप्शंस.
एक कवर के थ्रू इसे लैपटॉप की तरह यूज किया जा सकता है, जो कीबोर्ड का काम करता है. एक्सटर्नल मोबाइल वायरलेस कीबोर्ड/कवर में 230एमएएच बैटरी है.