माइक्रोमैक्‍स ने अपने 4जी LTE रेंज में स्‍मार्टफोन्‍स के तीन नए एडीशंस उतार दिए हैं। ये हैं कैनवास ब्‍लेज 4G कैनवास फायर 4G और कैनवास प्‍ले 4G। इस बार इस फोन मेकर कंपनी ने 4G स्‍मार्टफोन्‍स रेंज पर छह महीने के लिए 4G डबल डाटा को ऑफर करने के लिए एयरटेल से टीमअप होने का भी मन बनाया है।

ऐसा है कैनवास ब्लेज 4G
बात करें इसके 8GB वाले कैनवास ब्लेज 4G की, तो इसकी कीमत 6,999 रुपये बताई गई है। फोन पर 4.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले दिया गया है। फोन को पावर दे रहा है 1.1GHz क्वालकम स्नैपड्रैगन क्वाडकोर प्रोसेसर 1 GB रैम के साथ। फोन की बैट्री है 2000mAh पावर की। इन खूबियों के साथ स्मार्टफोन इस बात का दावा करता है कि इसपर आपको सबसे तेज इंटरनेट स्पीड मिलेगी। इसके साथ ही मल्टी टास्किंग एंटरटेनमेंट की सुविधा भी इसपर आपको मिलेगी। फोन पर कैमरे की बात करें तो इसपर आपको मिलेगा 2MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा और 5MP का रियर कैमरा।

Model

Micromax Canvas Blaze 4G

Sim

Dual SIM

Display

4.50-inch with 480x854 pixels resolution

Memory

1GB RAM, internal storage 8GB which can be further expanded up to 32GB via microSD card   

Connectivity

WiFi,Bluetooth,GPS

Camera

5MP rear camera with flash and 2MP front camera

OS

 Android 5.1

CPU

1.1GHz Qualcomm Snapdragon quad-core processor

GPU

-

Battery

2000mAh

Price

6,999 rs.


ऐसा है कैनवास फायर 4G
अब बात करें कैनवास फायर 4G की तो इसपर भी आपको 4.5 इंच का डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन को पावर देगा 1GHz MTK6735 क्वाडकोर प्रोसेसर 1GB रैम के साथ। इसके अलावा फोन पर आपको मिलेगा 8GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज और 1850 mAh की बैट्री। इस डिवाइस की भी कीमत होगी 6,999 रुपये।

Model

Micromax Canvas Fire 4G

Sim

Dual SIM

Display

4.50-inch with  480x854 pixels

Memory

1GB RAM, 8GB onboard storage

Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, GPS

Camera

5MP rear camera with flash and 2MP front camera

OS

Android 5.1

CPU

1GHz MTK6735 quad core processor

GPU

-

Battery

1850 mAh battery

Price

6,999


ऐसा है कैनवास प्ले 4G स्पोर्ट्स
बात करते हैं कैनवास प्ले 4G स्पोर्ट्स की। इस फोन पर आपको दिया गया है 5.5 इंच का HD IPS डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की लेयर के साथ। फोन को पावर देगा क्वालकम स्नैपड्रैगन 1.2 GHz क्वाडकोर प्रोसेसर। इसपर दी गई है 2GB की रैम। फोन पर आपको 13 MP का रियर कैमरा दिया गया है और 5 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी। 16GB वाले इस मॉडल की कीमत है 12,499 रुपये।

Model

Micromax Canvas Play 4G sports

Sim

Dual SIM

Display

5.5-inc HD IPS display with a layer of Corning Gorilla Glass 3

Memory

2 GB RAM, 16GB internal storage


Connectivity

Wi-Fi, Bluetooth, GPS

Camera

13MP rear camera and a 5MP front camera

OS

Android 5.1 Lollipop OS

CPU

Qualcomm Snapdragon 1.2GHz quad-core processor

GPU

Adreno 306 GPU

Battery

2820 mAh

Price

12,499/-

 
inextlive from Technology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma