अपग्रेडेड वर्जन के साथ माइक्रोमैक्स ने 11,999 रुपये में लॉन्च किया कैनवस 5
किसी भी माध्यम से
माइक्रोमैक्स के यूजर्स का इंतजाम लगभग खत्म हो गया है। आज उसने लंबे इंतजार के बाद स्माटफोन के बाजार में धमाकेदार पेशकश की है। उसने कैनवास 5 स्मार्टफोन 11,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस खास मौके पर माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा कहना है कि इसमें यूजर्स को कई सारे खास फीचर्स मिलेंगे। उनका कहना है कि मिड-रेंज फोन होने के हिसाब से इस फोन के फीसर्च यूजर्स को जरूर पसंद आएंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इस फोन को रिटेल और ऑनलाइन किसी भी माध्यम से खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं इस फोन के साथ एयरटेल का डाटा ऑफर भी माइक्रोमैक्स अपने यूजर्स को प्रोवॉइड कर रही है। इस हैंडसेट में फोटो प्रोसेसिंग की तकनीक को बेहतर करने का प्रयास किया गया है।
कैमरे के सेंसर जबर्दस्त
माइक्रोमैक्स के इस कैनवास 5 बेहतर स्क्रीन दी गई है। इसकी 5.2 इंच की फुल एचडी -1080*1920 पिक्सल के रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले यूजर्स को बेहद पसंद आएगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करेगा। इसमें स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर काफी जबर्दस्त दिए गए हैं। इसमें 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसके अलावा इसकी स्टोरेज 16 जीबी है जो एसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 3जी, वाई-फाई, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी, ब्लूटूथ और 4जी एलटीई उपलब्ध है। इसमें 2900 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है।
Model | Micromax Canvas 5 |
Sim | … |
Display | 5.2 inches |
Memory | 16 gigabytes eMMC |
Connectivity | 3G, Wi-Fi, GPRS/ EDGE, GPS/ A-GPS, Micro-USB, Bluetooth options, and supports Indian 4G LTE |
Camera | 13MP rear camera,5MP front facing camera |
OS | Android 5.0 Lollipop |
CPU | 1.3GHz, coupled with 3GB of RAM |
GPU | Mali-T720 MP2 GPU. |
Battery | 2900 mAh battery |
Price | 11,999 RS |