माइक्रोमैक्स ने 3300 रुपये में लांच किया नया स्मार्टफोन बोल्ट S300
माइक्रोमैक्स बोल्ट S300 होगा अच्छा विकल्पमाइक्रोमैक्स ने अपनी स्मार्टफोन की रेंज में एक अच्छा और लो-बजट स्मार्टफोन लांच किया है. 3300 रुपये में अवेलेबल यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन किटकैट 4.4 से लैस है. स्मार्टफोन में 4 इंच की WVGA डिस्प्ले है जो 480x800p का रेजुलेशन देती है. अगर कैमरे की बात करें तो इस डिवाइस में फ्रंट और रियर कैमरा 0.3 मेगापिक्सल का है. स्पीड भी होगी ठीक-ठाक
स्मार्टफोन्स के मामले में सबसे जरूरी फेक्टर उनकी स्पीड होता है. ऐसे में यह डिवाइस जरूरत के हिसाब से ठीक-ठाक स्पीड दे सकती है. तकनीकी रूप से 1GHz का प्रोसेसर लगा हुआ है जिसके सपोर्ट में 512MB की रैम लगी है. इससे डिवाइस में टास्क बफरिंग रेट सामान्य रहता है. डिवाइस की इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इंटरनल मेमोरी कम होने की वजह से आपको मेमोरी कार्ड की जरूरत पड़ेगी. बैटरी है सबसे जोरदार
अगर इस डिवाइस के सबसे मजबूत पहलू की ओर ध्यान दिया जाए तो वह पहलू इस डिवाइस की बैटरी होगी. 1200mAh की बैटरी के साथ यह स्मार्टफोन 155 घंटों यानी एक हफ्ते का स्टेंडबाई टाइम देता है. वहीं टॉकटाइम 4.5 घंटे का है. कनेक्टिविटी के लिहाज से यह फोन 3G, GPRS/ EDGE, Wi-Fi, GPS, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 2.1 से लैस है.
Hindi News from Technology News Desk