मृत पाई गईं सर मिक जैगर की गर्लफ़्रेंड
ख़बरों के मुताबिक़ स्कॉट के एक सहयोगी ने स्थानीय समयानुसार बुधवार सुबह 10 बजे उनका शव देखा.पुलिस इसे अब तक ख़ुदकुशी मानकर जांच कर रही है. मौत की आधिकारिक वजह अब तक पता नहीं चली है जो मेडिकल जांच के बाद ही सामने आएगी.मिक जैगर के प्रवक्ता ने बताया कि वह "स्कॉट की मौत से स्तब्ध हैं और उन्हें गहरा धक्का पहुंचा है."फ़िलहाल जैगर, रोलिंग स्टोन्स के एक टूर के सिलसिले में ऑस्ट्रेलिया में हैं.'हमेशा याद आओगी'स्कॉट की परवरिश अमरीकी राज्य यूटा में हुई जहां एक परिवार ने उन्हें गोद लिया था.
साल 2006 में उन्होंने अपने ही एक फ़ैशन लेबल की शुरूआत भी की. उनके डिज़ाइन किए हुए कपड़े अभिनेत्री निकोल किडमैन, एंजलीना जोली और अमरीका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा पहन चुकी हैं.साल 2001 में वह सर मिक जैगर के क़रीब आईं.उन्होंने एक महीने पहले ही लंदन फ़ैशन वीक में अपने प्रस्तावित शो को 'तैयारियां पूरी न होने' की वजह से रद्द कर दिया था.उनकी मौत से फ़ैशन जगत में सनसनी फैल गई है.
फ़ैशन वेबसाइट स्टाइल डॉट कॉम के मुताबिक़, "लोरेन एक कुशल कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर थीं और उन्होंने रोलिंग स्टोन के मौजूदा दौरे के लिए सर मिक जैगर के कपड़े डिज़ाइन किए थे."डिज़ाइनर मार्क जैकब्स ने ट्विटर पर लिखा, "लोरेन को श्रद्धांजलि. तुम हमेशा याद आओगी."काउंसिल ऑफ़ फ़ैशन डिज़ाइनर्स ऑफ़ अमरीका के सीईओ स्टीवन कोब ने लिखा, "बड़े दुख की बात है. लोरेन स्कॉट ज़बरदस्त प्रतिभाशाली और ख़ूबसूरत शख़्सियत थीं. मैं उनके निकट संबंधियों को संवेदनाएं प्रकट करता हूं."