इंडियन अमेरिकन डॉक्टर प्रणव शेट्टी को मिला मिशेल ओबामा का न्योता
इंटरनेशनल मेडिकल कोर से जुड़े डॉ. शेट्टी इकलौते इंडियन अमेरिकी हैं जिन्हें अमेरिका की फर्स्ट लेडी ने अमेरिकन कांग्रेस (संसद) में यूएस प्रेसिडेंट ओबामा का भाषण सुनने के लिए बुलाया है. प्रेसिडेंट वेडनेस डे को कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन को अड्रैस करेंगे. ह्वाइट हाउस ने बताया कि ईस्ट अफ्रीका में इबोला एपिडेमिक कंट्रोल के लिए अमेरिका के सर्पोट से चल रही इंटरनेशनल मेडिकल कोर में डॉ. शेट्टी ग्लोबल इमरजेंसी हेल्थ कोआर्डिनेटर हैं. उन्हें लास्ट ईयर अगस्त में लाइबेरिया में दो इबोला ट्रीटमेंट यूनिट्स की इंस्टालेशन और देखरेख के लिए अप्वाइंट किया गया था.
डॉक्टर प्रणव शेट्टी दिसंबर के एंड में अमेरिका लौटे हैं. इस वीक के एंड में वे वापस ईस्ट अफ्रीका लौट जाएंगे. वहां गिनी में इंटरनेशनल मेडिकल कोर के फर्स्टं इबोला ट्रीटमेंट यूनिट को इंस्टाल करने में हेल्प करेंगे. यूएस कांग्रेस के इस ज्वाइंट सेशन में ओबामा का भाषण सुनने के लिए डिफरेंट फील्डस के करीब दो दर्जन लोगों को इन्वाइट किया गया है.p>
Hindi News from World News Desk