फ़ॉर्मूला वन चैंपियन माइकल शूमाकर की सेहत में सुधार के संकेत मिले हैं. माइकल शूमाकर के प्रतिनिधि के मुताबिक़ शूमाकर कई महrनों तक कोमा में रहने के बाद '' कुछ क्षणों के लिए होश'' में आए थे.


उनके प्रतिनिधि सैबाइन केम ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है और इसे लेकर उन्हें "विश्वास" हैं.फ्रांस में डॉक्टर सात बार के फॉर्मूला वन चैंपियन को चिकित्सकीय कोमा से बाहर लाने के लिए प्रयासरत है.जर्मन के 45 वर्षीय इस चैंपियन को दिसबंर महीने में फ्रेंच आल्प्स में एक स्कीइंग दुर्घटना में सिर पर गंभीर चोट लग गई थी.कठिन संघर्षकेम ने बयान में कहा " ग्रेनोबल में अस्पताल की टीम के साथ उनके लंबे और कठिन संघर्ष के दौरान हम उनके साथ हैं. "बयान के अनुसार, " हम सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देना चाहेंगे. साथ ही साथ हम एक बार फिर से उनसे यह समझने की उम्मीद करते है कि हम शूमाकर की हालत में बहुत विस्तार से कुछ बता नहीं सकते."


गत महीने शूमाकर के परिजनों ने एक बयान में कहा था कि शूमाकर की स्थिति में "मामूली, लेकिन आशाजनक सुधार के संकेत" दिखाई दिए हैं.हादसे की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि शूमाकर के दुर्घटना का शिकार होने से पहले उनकी गति ''अच्छे स्कीअर'' की रही होगी. फिर वह गिर गए और पत्थर से टकरा गए.

विशेषज्ञों ने शूमाकर के स्कीइंग उपकरण और उनके हेलमेट में लगे कैमरे की फ़ुटेज के आधार पर दुर्घटना का दृश्य पुनर्निर्मित किया ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके.फ़ॉर्मूला वन रेसिंग में 19 साल के करियर के बाद शूमाकर 2012 में रिटायर हो गए थे.उन्होंने बेनेटन के साथ 1994 और 1995 में खिताब जीते थे. 1996 में उन्होंने फ़ेरारी के साथ रेसिंग शुरू की और 2000 तक लगातार पाँच ख़िताब जीते.

Posted By: Subhesh Sharma