अपने दौर में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी और मैच फिनिशर माने जाने वाले क्रिकेटर माइकल हसी अपने मुकाबले भारत के पूर्व क्रिकेट टीम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को अपने से ही नहीं बल्कि दुनिया का ऑल टाइम बेस्ट मैच फिनिशर मानते हैं।

नई दिल्ली/मुंबई (पीटीआई/आईएएनएस)। जबरदस्त फिनिशर माने जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइकल हसी का मानना है कि इस मामले में भारत के विश्व कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का कोई जोड़ नहीं है। हसी ने एमएस को ऑल टाइम ग्रेट फिनिशर बताया है। एक स्पोर्टस चैनल के वीडियोकास्ट में हसी ने संजय मांजरेकर के सामने कहा कि दुनिया में हर दौर के सबसे बेहतरीन मैच को अंजाम लेने वालों में धोनी सबसे ऊपर हैं। उनके अनुसार धोनी शांतचित बने रह कर विरोधी टीम के कप्तान को गलती करने का मौका देते हैं।

खुद से ज्यादा धोनी पर यकीन

हसी का कहना है कि धोनी के पास हैरान कर देने वाली ताकत है। वह जानते हैं कि कब उन्हें गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाना है, और उनके पास ऐसा करने के लिए आत्मविश्वास है। वे कहते हैं ईमानदारी से कहूं तो मेरा खुद पर इतना भरोसा कभी नहीं रहा। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से खेलते हुए लक्ष्य का पीछा करते समय उन्होंने धोनी से एक दो ट्रिक सीखी थीं। उन्होंने बताया कि निर्धारित रन रेट 12 या 13 रन से ऊपर नहीं जाए ये उन्होंने धोनी से सीखा। धोनी की तारीफ करते हुए हसी ने उन्हें अविश्वसनीय दूसरों में दहशत पैदा करके आखिर में जीत हासिल करने वाला बताया।

कैप्टन कूल हैं धोनी

हसी की बात माने तो माही के नाम से फेमस इस क्रिकेटर को कैप्टन कूल का टाइटिल सही मिला है क्योंकि वे शांतचित बने रहते हैं और ऐसा वे लंबे समय तक कर सकते हैं। ऐसे में दबाव गेंदबाजों पर होता है, लेकिन वे सही स्टेट में रहते हैं। महान खिलाड़ियों के बारे में हसी ने कहा कि वे लंबे समय तक हार को दिमाग में नहीं बिठाए रखते। हार को पीछे छोड़कर तुरंत आगे के बारे में सोचते हैं। इस तरह वे हार या जीत को खुद पर हावी नहीं होने देते हैं। वे हमेशा एक जैसे बने रहते हैं चाहे वह धोनी हों या रिकी पोंटिंग।

आईपीएल में सीएसके की जीत की वजह

हसी ने कहा कि धोनी ने सीएसके को तीन आईपीएल टाइटिल के अलावा दो बार की चैंपियन चैंपियंस लीग टी 20 में जीत दिलाई। यह पूछे जाने पर कि तीन बार के चैंपियन सीएसके के आईपीएल में लगातार रन बनाने के पीछे क्या कारण है, हसी ने कहा टीम के को-ओनर जिन्होंने कोच स्टीफन फ्लेमिंग और कप्तान धोनी को ये तय करने दिया कि टीम को कैसे चलाना है। इसके साथ ही टीम के कोच और कप्तान के बीच शानदार केमिस्ट्री और धोनी का नेतृत्व भी इसकी वजह हैं। हसी का मानना है कि बिना धोनी के सीएसके के लिए नई टीम बनाना ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा। वे मानते हैं कि टीम के ओनर्स धोनी को किसी न किसी तरह से इसमें शामिल रखना चाहेंगे।

Posted By: Molly Seth