आईपीएल का लीग स्टेज अंतिम चरण में है। इसके बावजूद अभी तक चार क्वाॅलीफाॅयर टीमें नहीं मिल सकी हैं। मंगलवार को मुंबई के खिलाफ हैदराबाद की जीत ने अंतिम चार की लड़ाई को और रोमांचक बना दिया है।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 65वां मैच मंगलवार को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच वानखेड़े में खेला गया जिसमें हैदराबाद की टीम को 3 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ सनराइजर्स ने प्लेऑफ की जंग को रोमांचक बना दिया है। एसआरएच ने पहले बैटिंग करते हुए 193 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 190 रन ही बना सकी।

राहुल त्रिपाठी ने खेली मैच विनिंग पारी
पहले बैटिंग करने आई सनराइजर्स हैदराबाद को शुरुआती झटका अभिषेक शर्मा के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने मैच की नींव रखी। गर्ग ने 26 गेंदों में 42 रन की पारी खेली जबकि राहुल ने 44 गेेंदों में 76 रन बनाए। इसके आद निकोलस पूरन ने 22 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। इन पारियों की बदौलत सनराइजर्स ने 20 ओवर में 193 रन का स्कोर खड़ा किया।3 रन से चूके इंडियंस


194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को शुरुआत तो अच्छी मिली। ओपनर रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। मगर रोहित के 48 रन पर आउट हो जाने के बाद विकेट गिरते गए। उसके बाद किशन भी 43 रन पर चलते बने। डैनियम सैम्स ने 15 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा 8 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे। टिम डेविड ने एक आतिशी पारी खेली और 18 गेंदोंं में 46 रन बनाए। मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। आखिर में मुंबई की टीम 3 रन से मैच हार गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari