MI vs KKR Match Highlights IPL 2022: केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें अभी भी जिंदा, MI को 52 रन से हराया
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। आईपीएल के मौजूदा सीजन का 56वां मुकाबला सोमवार को केकेआर बनाम एमआई के बीच खेला गया। जिसमें कोलकाता को 52 रन से जीत मिली। इस जीत के साथ जहां केकेआर के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा हो गई वहीं एमआई का टूर्नामेंट में सफर पूरा ही खत्म हो चुका है। केकेआर ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रन बनाए जवाब में मुंबई की पूरी टीम 113 रन पर सिमट गई।
केकेआर को मिली थी ठोस शुरुआत
पहले बैटिंग करने आई कोलकाता की टीम को शुरुआती बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दिलाई। वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। रहाणे 25 रन बनाकर आउट हो गए वहीं वेंकटेश ने 43 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर आए नितीश राणा ने 26 गेंदों में 43 रन की पारी खेली जिसमें चार छक्के और तीन चौके लगाए। इस बीच रिंकू सिंह ने 23 रन की पारी खेली मगर उसके बाद के बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टीम ने पूरे 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर खड़ा किया।MI की बल्लेबाजी हुई फ्लाॅप
166 रन का टारगेट बड़ा नहीं होता मगर एमआई की बल्लेबाजी फ्लाॅप रही जिसकी वजह से टीम मैच हार गई। सिर्फ ईशान किशन ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली बाकी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। रोहित सिर्फ 2 रन बनाकर चलते बने। वहीं तिलक वर्मा ने 6 रन की पारी खेली। रमनदीप ने 12, टिम डेविड ने 13 और कीरोन पोलार्ड ने 15 रन बनाए। आखिर के बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके और पूरी टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।