एमएच 17 के मलबे में 'रूसी' मिसाइल के टुकड़े मिले
ऐसी संभावना जताई गई है कि ये रूसी मिसाइल के टुकड़े हो सकते हैं।एमएच17 विमान पर 298 लोग सवार थे और पिछले साल जुलाई में इस विमान को गिराया गया था।हालाँकि रूस ने इस घटना से अपने किसी भी तरह के संबंध से इंकार किया है। उस इलाक़े में सक्रिय रूस समर्थित विद्रोहियों ने भी विमान गिराने से इंकार किया है।नीदरलैंड में संयुक्त जांच टीम ने संभावना जताई है कि जो टुकड़े मिले हैं वो ज़मीन से हवा में मार करने वाली बीयूके मिसाइल प्रणाली के हैं।इनसे इस बात की जांच करने में मदद हो सकती है कि विमान हादसे के पीछे किसका हाथ था।हालाँकि जांचकर्ताओं का कहना है कि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मिसाइल के इन टुकड़ों और हादसे में क्या संबंध है।