मेक्सिको सिटी में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है।
मेक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी में भीषण भूकंप आया है. मध्य मेक्सिको के प्वेबला में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत की हो गई है।
मेक्सिको सिटी के मेयर के मुताबिक राजधानी में कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है. कुछ लोग जलती हुई इमारतों में फंसे हैं।
सड़क पर भूकंप के थमने का इंतज़ार करते लोग. अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने को कहा है।
कुछ लोग भूकंप में ज़ख़्मी भी हुए हैं। अधिकारी लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वो इमारतों के ढांचे की जांच करने के बाद ही भीतर जाएं। उन्होंने लोगों से गैस पाइपलाइन लीक की भी जांच करने की सलाह दी है।
एक इमारत के गिरने के बाद पुलिस ने इलाके में लोगों का आना-जाना रोका. मेक्सिको सिटी के अलावा दूसरे शहरों में भी नुकसान की ख़बरें हैं।
कई इमारतें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। 32 साल पहले मेक्सिको में आए भूकंप में क़रीब 10,000 हज़ार लोग मारे गए थे।
International News
inextlive from
World News Desk
Posted By: Chandramohan Mishra