जान बचाने के लिए इंसान क्‍या कुछ नहीं करता। हर कोई चाहता है वह बेमौत न मारा जाए। यही ख्‍याल दिमाग में रखकर एक बच्‍चे ने मौत से बचने का जुगाड़ ढूंढ लिया है। काम भी ऐसा किया कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है।


बुलेटप्रूफ है बैग11 वर्षीय जुआन डेविड हर्नेंडज की चर्चा सभी की जुबान पर है। हर कोई जुआन के बारे में जानना और पढ़ना चाहता है। मैक्सिको के उत्तरी क्षेत्र में अमरीका-मैक्सिको बॉर्डर पर रहने वाले जुआन ने एक आविष्कार किया है। जुआन एक स्कूली छात्र है और उसने अनोखे स्कूल बैग का आविष्कार किया है। यह बैग पूरी तरह से बुलेटप्रूफ़ है। अमरीका में हुए साइंस फेयर में इस बैग को दिखाया गया, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।जीपीएस से लैस है ये बैग
इस बैग की कई और ख़ासियतें हैं जैसे यह बैग GPS से लैस है। इसमें अलार्म सिस्टम है, जो विषम परिस्थितियों के लिए है। बैग का वजन करीब पांच किलो है। इस बैग की कीमत करीब 78 डॉलर बताई जा रही है। इस बैग के आविष्कार के पीछे की कहानी काफी इमोशनल है। अपनी इस खोज के बारे में जुआन बताते हैं कि मैं बॉर्डर क्षेत्र में रहता हूं। यहां ड्रग्स की तस्करी होती है। ऐसे में मुझे नहीं मालूम कि कब कोई गोली मेरे शरीर को भेद कर पार हो जाए। ऐसे में यह बैग हमारे लिए सुरक्षा कवच से कम नहीं है। ऐसे में जुआन जैसे हजारों बच्चों की जान बच सकती है।


Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari