न्यूयॉर्क मेट्रो हादसा: चार की मौत, 60 घायल
घायलों में 11 की हालत नाज़ुक बताई जा रही है.हादसा रविवार सुबह न्यूयॉर्क के ब्रॉंक्स इलाक़े में हुआ. मेट्रो नॉर्थ ट्रेन का इंजन और बोगी स्पूयटेन ड्योविल स्टेशन के पास एक मोड़ पर पटरी से उतर गए.एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़ पगकीप्सी से ग्रैंड सेंट्रल स्टेशन जा रही इस ट्रेन की रफ़्तार सामान्य से अधिक थी.ट्रेन की कोई भी बोगी साथ लगती हडसन या हर्लम नदी में नहीं गिरी है. हालांकि घटनास्थल की तस्वीरों से लगता है कि ट्रेन नदी में गिरने से बाल बाल बची है."यह एक दर्दनाक घटना है. हमारी प्राथमिकता घायलों की मदद करना है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें एनटीएसबी की रिपोर्ट का इंतजार करना होगा"-एंड्रयू कुओमो, गवर्नर, न्यूयॉर्क प्रांत
मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (एमटीए) की प्रवक्ता मारजोरी एंडर्स ने कहा कि जिस मोड़ पर ट्रेन पटरी से उतरी थी वह कम रफ़्तार वाला इलाक़ा था और ट्रेन के ब्लैक बॉक्स से ही पता चल पाएगा कि ट्रेन की रफ़्तार क्या थी.आपबीतीरविवार के बाद में संघीय जाँचकर्ताओं ने कहा कि बोगियों को सीधा किया जाएगा ताकि उनके भीतर किसी संभावित यात्री का पता लगाया जा सके.
राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) के अधिकारी अर्ल वीनर ने कहा कि उनकी टीम अगले कई दिनों तक घटनास्थल पर रहकर हर प्रमाण को जुटाएगी.उन्होंने कहा, "हमारा लक्ष्य केवल यह समझना नहीं है कि क्या हुआ था बल्कि ये समझना है कि ऐसा क्यों हुआ था और इस तरह की घटनाओं को आगे कैसे रोका जा सकता है."जोल ज़ारित्स्की इसी ट्रेन में सफ़र कर रहे थे और दातों पर हो रहे एक सम्मेलन में हिस्सा लेने न्यूयॉर्क शहर जा रहे थे.उन्होंने समाचार एजेंसी एपी से कहा, "मैं नींद में था और मेरी नींद तब खुली जब हमारी बोगी ने कई पलटे खाए."जोल ने कहा, "इसके बाद मेरे ऊपर बजरी गिरी और मैंने लोगों को चीखते हुए सुना. वहां हर तरफ धुंआ और मलबा था."जाँच
मेट्रो नॉर्थ रेल सेवा न्यूयॉर्क शहर के उत्तरी उपनगरीय इलाक़ों में सेवा देती है. यह न्यूयॉर्क शहर की मेट्रो प्रणाली का हिस्सा नहीं है.इस रेल सेवा के लिए ट्रेन के पटरी से उतरने की इस साल यह दूसरी घटना है. इससे पहले 17 मई को पूर्व की ओर जा रही एक ट्रेन कनेक्टीकट के ब्रिजपोर्ट में पटरी से उतर गई थी. इस घटना में 73 यात्री घायल हो गए थे.