फीफा वर्ल्ड कप के बाद पहली बार अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने थीं। वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने 2-1 से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उस मैच में अर्जेंटीना के लियोनेल मेसी ने मैच का पहला गोल दागा था।


कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। फीफा वर्ल्ड कप के बाद गुरुवार को चीन में दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इस मैच में अर्जेंटीना ने 2-0 से जीत हासिल की। इस मैच में भी पहला गोल अर्जेंटीना के मेसी ने ही किया। दोस्ताना मैच खेलने के लिए अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया की टीमें चीन के बीजिंग पहुंची थीं। मैच के पहले हाफ की शुरुआत में ही मेसी ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी। मैच के दूसरे ही मिनट में मेसी के गोल की मदद से अर्जेंटीना ने 1-0 से बढ़त बना ली। हाफलाइन के करीब एंजो फर्नांडेज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से गेंद को हासिल कर लिया।दूसरे मिनट में ही दिलाई बढ़त


इसके बाद वह अन्य खिलाडिय़ों को छकाते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ें। विपक्षी टीम के बॉक्स से पहले फर्नांडेज ने गेंद को मेसी की ओर पास कर दिया। गेंद मिलते ही अर्जेंटीना के कप्तान ने बिना समय गंवाए अपने चिर-परिचित अंदाज में बाएं पैर से गेंद को गोलपोस्ट के बाएं कॉर्नर में भेज दिया। उनके गोल मारते ही पूरा स्टेडियम गूंज उठा। इस गोल के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की तमाम कोशिशें कीं। लेकिन पहले हाफ में उसे कोई कामयाबी नहीं मिल सकी।रोड्री को मिला मेसी का साथ

दूसरे हाफ में 1-0 की बढ़त के साथ अर्जेंटीना ने अपने खेल की शुरुआत की। अर्जेंटीना ने 68वें मिनट में दूसरा गोल किया। इस बार गोल को बनाने का काम मेसी ने ही किया। बाएं कॉर्नर के नजदीक मेसी काफी देर तक ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों को छकाते रहे। फिर उन्होंने रोड्री डी पॉल की ओर गेंद को पास कर दिया। डी पॉल ने बॉक्स के बाहर से गोलपोस्ट के तरफ शानदार तरीके से गेंद को मारा। उनके क्रॉस पर जर्मन पेजेला ने शानदार हेडर से गोल कर दिया और अर्जेंटीना ने 2-0 की बढ़त बना ली। इस गोल के बाद मैच में कोई गोल न हो सका और अर्जेंटीना ने मुकाबला जीत लिया।फैंस ने तोड़ा सुरक्षा घेराइस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण लियोनेल मेसी ही रहे। उन्होंने मैच का पहला गोल किया और दूसरे गोल में भी अहम रोल निभाया। मेसी की दीवानगी में बड़ी संख्या में इस मैच को देखने फैंस स्टेडियम पहुंचे थे। फैंस मेसी को करीब से देखने के लिए बेकाबू थे। कई फैंस तो स्टेडियम में सुरक्षा घेरे को तोडक़र मेसी के पास जा पहुंचे।बदला नहीं ले सका ऑस्ट्रेलिया

फीफा वर्ल्ड कप के प्री क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को अर्जेंटीना से हार मिली थी और वर्ल्ड कप में उसका सफर खत्म हो गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला लेने के इरादे से उतरी थी। लेकिन उसे एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में मेसी और अल्वारेज के गोल की मदद से अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था।

Posted By: Shailendra Dixit