मर्सिडीज ने भारत में उतारी अल्ट्रा लक्जीरियस Maybach S500, कीमत 1.67 करोड़
सभी कारें हो गईं बुक
लग्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अपनी मेबैक सीरीज के तहत स्वदेश निर्मित लक्जरी सेडान मेबैक S500 पेश कर दी है। इसकी पुणे में एक्स शो-रूम कीमत 1.67 करोड़ रुपये है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ एबरहर्ड केर्न ने बताया कि, इंडियन मार्केट में मेबैक सीरीज के अंतर्गत दो वैरिएंट S500 और S600 पेश किए गए हैं। मेबैक S600 की पुणे में एक्स शोरूम कीमत 2.60 करोड़ रुपये है और यह पूरी तरह से इंपोर्टेड कार है। बताया जा रहा कि, लॉन्िचंग डेट के एनाउंसमेंट के दो हफ्ते के भीतर ही मेबैक S600 की भारत में सभी कारें बुक हो चुकी हैं।
5 सेकेंड में 100 किमी/घं की स्पीड
मेबैक की इन कारों के फीचर्स पर गौर करें, तो एबरहर्ड ने बताया कि S500 में वी8 बाईटर्बो इंजन और S600 में वी12 बाईटर्बो इंजन लगा हुआ है। इसमें इतनी पॉवर है कि यह 5 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इनकी मैक्िसमम स्पीड 250 किमी प्रतिघंटा है। इसके साथ ही इन्हें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से विशिष्ट बनाया गया है। ये भारत की पहली ऐसी कारें है जिनमें कुल 12 एयरबैग होंगे। इनके सीटबेल्ट और कुशन में भी एयरबैग लगाया गया है।
खास अनुभव मिलेगा
कंपनी के सीईओ एडनबर्ग ने इसकी खासियत बताते हुए कहा कि, मेबैक सीरीज की कारों को दुनिया की पहली ऐसी लक्जरी सेडान होगी जिसमें बाहर से कोई आवाज अंदर नहीं पहुंचेगी। इसके अलावा इसकी पिछली सीट पर बैठे यात्री मेन विंडो से अलग पीछे की ओर बनी ट्राइएंगल विंडो की ओर सीट को खिसकाकर विमान के आंतरिक भाग जैसा एक्सपीरियंस ले सकते हैं। साथ ही इनमें नाइट व्यू असिस्टेंट प्लस, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइटिंग सिस्टम आदि कई फीचर्स मिलेंगे।