मर्सिडीज ने लांच किया C-Class का डीजल वैरिएंट
डीजल वेरिएंट में लांच हुई C-Classलग्जरी ऑटो मेकर मर्सिडीज ने अपने भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हूए मर्सिडीज सी क्लास के डीजल वैरिएंट को पेश कर दिया है. कंपनी ने इस कार को 42.9 लाख रुपये की एक्स-शो रूम कीमत पर अवेलेबल कराया है. इस कार मॉडल को लांच करते हुए कंपनी ने बयान दिया कि मर्सिडीज सी-क्लास के डीजल वैरिएंट को दो वर्जंस में लांच किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सी-220 सीडीआई स्टाइल की कीमत 39.9 लाख रुपये है वहीं सी 220 सीडीआई एडवांटेज की कीमत 42.9 लाख रुपये है. पुणे में शुरू हुई मेन्युफेक्चरिंग
मर्सिडीज सी-क्लास के डीजल वैरिएंट की लांचिंग के साथ ही कंपनी ने इस कार मॉडल को अपने पुणे के चाकन प्लांट में बनाना भी शुरू कर दिया है. कंपनी ने इसके लिए अपनी एनुअल मेकिंग कैपेसिटी को बढ़ाकर 20000 यूनिट कर लिया है. इसके साथ ही मर्सिडीज बेंज के नए कारखाने में इस कार का उत्पादन शुरू कर दिया गया है.
Hindi News from Business News Desk