लग्‍जरी कारमेकर मर्सिडीज ने अपने भारतीय ग्राहकों को अपनी नई कार सी 220 सीडीआई के रूप में एक नया विकल्‍प दिया है. यह कार पूरी तरह से भारत में विनिर्मित है और 39.90 लाख रुपये में अवलेबल कराई जाएगी.


मर्सिडीज ने लांच की नई कारमर्सिडीज इंडिया ने पूरी तरह से भारत में विर्निमित कार C 220 CDI को आखिरकार अपने ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है. ज्ञात हो कि मर्सिडीज ने इस मॉडल की इंडिया लांचिंग के 3 महीने के अंदर इसे भारत में असेंबल करना शुरू कर दिया है जोकि अपने आप में एक उपलब्धि है. कंपनी के इस कदम से भारतीय कार यूजर्स के लिए कार के दामों में गिरावट आ जाती है. क्या है एक्स-शोरूम प्राइसिंग
अगर इस कार के एक्स-शोरूम प्राइस की बात की जाए तो कंपनी ने इस कार के सी 220 सीडीआई स्टाइल का एक्स-शोरूम प्राइस 37.90 लाख रुपये रखा है. वहीं सी 220 सीडीआई अवांतगार्डे की दिल्ली में कीमत 39.90 लाख रुपये रखी गई है. मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी एंड सीईओ एबरहर्ड कर्न ने कार को लांच करते हुए कहा कि कंपनी इस कार को भारत में विनिर्मित करके काफी खुश हैं. इससे हम भारत में बढ़ती डिमांड को पूरा कर पाएंगे.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra