देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु की 125वीं जयंती के आयोजन को कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से राजनीतिक बयानबाजी के लिए इस्‍तेमाल किया है. इसके बाद गांधी परिवार की अहम सदस्‍य और बीजपी सांसद मेनका गांधी ने नेहरु को राष्‍ट्रीय धरोहर कहा है.


नेहरु नही बपौती नहीमोदी सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संभाल रहीं मेनका गांधी ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए नेहरु को राष्ट्रीय धरोहर कहा है. मेनका गांधी ने कहा कि नेहरु किसी की बपौती नही हैं बल्कि देश की धरोहर हैं. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में नेहरु की जयंती मनाने को लेकर तनाव चल रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने नेहरु की 125वीं जयंती 14 नवंबर से 19 नवंबर तक देशभर के स्कूलों में सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया. इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी ने नेहरु के अचीवमेंट्स को याद करते हुए एक अंतराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया. उल्लेखनीय है कि कांग्रेस पार्टी ने इस आयोजन में देश के पीएम को बुलाना जरुरी नही समझा. इसके साथ ही सम्मेलन को राजनीतिक बयानबाजी से सराबोर कर दिया. मेनका गांधी ने शुरू किया बाल स्वच्छता अभियान
पीएम मोदी के विदेश में होने की वजह से महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने देशभर में बाल स्वच्छता अभियान की शुरूआत की. इस प्रोग्राम की शुरूआत के लिए दिल्ली के एक आंगनबाड़ी केंद्र चुना गया. इस मौके पर मेनका गांधी ने कहा नेहरु किसी की निजी संपत्ति नही हैं बल्कि राष्ट्रीय धरोहर हैं. उनपर हर देशवासी का हक है. इसलिए नेहरु को कोई भी अपनी बपौती नही समझ सकता है. इसके साथ ही नेहरु के आवास तीनमूर्ति भवन में संस्कृति मंत्रालय की ओर से कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इन आयोजनों में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के उपस्थित होने की संभावना है. इसके अलावा सीरी फोर्ट स्टेडियम में पंडित नेहरु की याद में राष्ट्रीय बाल उत्सव का उद्घाटन हो रहा है जिसमें वित्तमंत्री अरुण जेटली शामिल होंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra