Meizu MX5 review: कीमत पर न जाए तो यूजर्स को एमएक्स 5 स्मार्टफोन यूज करने पर फील होगा कुछ नया...
एप्पल आईफोन से मैच
आजकल भारत में मेजू भारत में अपनी सीरीज सी चलाती दिख रही है। जिसमें यह साफ है कि यह मेजू एमएक्स 5 और मेजू एमएक्स 4 स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा और यूजर्स के लिए बेहतर साबित हो सकता है। ये मेटल बॉडी के साथ यूनीबॉडी डिजाइन में हैं। यह देखने में काफी खूबसूरत है। इसके टॉप किनारे पर मैट दो क्रोम लाइन बनी हुई हैं जो नीचे तक आने तक खत्म हो गई हैं। मेटल की बॉडी होने के बाद भी फोन की बॉडी काफी हल्की है। इसका वजन करीब 149 ग्राम है। यह फोन काफी हद तक एप्पल iPhone 5C से मैच करता है। इसमें दाहिनी ओर एक बटन दी गई है। वहीं बाई ओर इसमें दोनों सिम दिए गए हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन के सेंटर में डिस्पले पर एक बटन भी दी गई है। ऊपर की ओर इसमें माइक्रो यूएसबी चार्ज और डेटा स्थानांतरण आदि प्रासेसस की प्रकिया की जाएगी। वहीं दाहिनी ओर माइक्रो यूएसबी पोर्ट और ऑडियो जैक लगा है।
फ्लाईमी 4.5 पर काम
मेजू एमएक्स स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो X10 के साथ है। इसमें 5.5 इंच डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी रिजॉल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। साथ ही इसके डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है जो स्क्रीन को स्क्रैच से बचाएगा, Meizu MX5 बेहतरीन प्रोसेसर 2.2GHz 64-bit MediaTek ऑक्टाकोर है। इसके अलावा साथ ही 3 जीबी की रैम है। इसके अलावा इसमें 16 जीबी, 32 जीबी और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट भी उपलब्ध हैं। सबसे खास बात यह है कि इसका ऑपरेटिंग सिस्टम फ्लाईमी ओएस काफी अच्छा है। यह आपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित है। जो इसके इंटरफेज फ्लाईमी 4.5 पर काम करेगा। इस नए सिस्टम से कंपनी ने यूजर्स को नया फीचर्स दिया है। इसके अलावा इसमें चालू ऐप्लीकेशनों को हटाने के लिए आपको आईफोन-एस्क डॉक का इस्तेमाल करना होगा।
4K रिज़ॉल्यूशन
इसके अलावा इसमें कैमरा काफी जबर्दस्त दिया गया है। इसके कैमरे क्वालिटी में भी कंपनी ने कोई कंप्रोमाइज नहीं किया है। इस स्मार्टफोन का रियर कैमरा 20.7 मेगापिक्सल है। जिससे 4K रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड भी हो सकती है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन में 20.7 मेगापिक्सेल प्राइमरी कैमरे से तस्वीरे काफी क्िलयर होंगी। इतना ही नहीं इस स्मार्टफोन में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी दिया गया है और इसमें गाइडेड लेजर फोकस है। सेल्फी लेने के लिए सेकेंडरी 5 मेगापिक्सेल बेहतर है। सबसे खास बात तो यह है कि इसमें मन मुताबिक कैमरे को घुमाकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं। इसमें 3,150 एमएएच नॉन रिमूवेबल बैटरी है जिसका बैकअप अच्छा है। इसमें एम-चार्ज नामक से 30-40 मिनट में ही 60 फीसदी तक आपका फोन चार्ज हो सकता है।
ये सारे मिलेंगे ऐप
चाइनीज कंपनी ने इसके ऐप्स में भी कोई कमी नहीं की है। इसमें गूगल के ऐप उपलब्ध होंगे। जिसमें गूगल स्टोर, गूगल मैप, गूगल सर्च। इसके अलावा इसमें जीमेल, यूट्यूब समेत और भी दूसरे ऐप अपनी जरूरत के मुताबिक डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसमे स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए कुछ खास ऐप्स दिए गए हैं। जिसमें क्लीन जंक, क्लीन ऐप, ट्वीक और मैनेज ट्रैफिक जैसे कई सिक्योरिटी ऐप दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पॉवर सेविंग मोड भी उपलब्ध है। इसके अलावा इसमें मेनू सेंटिग्स भी काफी अच्छी है। दूसरे स्मार्टफोन की बेझिल सेंटिग्स से इसमें आपको काफी सफाई दिखेगी। इसका इस्तेमाल करने पर आपको थोड़ा हल्का लगेगा क्योंकि इसमें मेनू सेटिंग्स के दो अलग अलग कॉलम दिए गए हैं। इस फोन में 4G LTE, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS जैसे ऑप्शन हैं।
19,999 रुपये
यह तो साफ है कि मेजू ने भारत में अपने इस वैरिएंट में काफी कुछ खास दिया है। यह 19,999 रुपये में 32 जीबी का वैरिएंट यूजर्स को दे रहा है, लेकिन एक बात यह भी है कि बाजार में इस कीमत में और भी कई कंपनियों ने अपने जबर्दस्त मॉडल उतारे हैं। चाइनीज कंपनी जियोमी ने भी इसकी टक्कर का ही जियोमी एमआई 4 उतारा है। इसके अलावा मोटोरोला ने वन प्लस और वनप्लस स्टाइल जैसे वैरएंट उतारे हैं। ऐसे में बेहतर बैटरी लाइफ, जबर्दस्त कैमरे जैसे फीचर्स के साथ एमएक्स 5 बेहतर है। ऐसे में बस इसकी कम रोशनी की फोटो और इसके यूजर इंटरफेस वाले सिस्टम में शुरू होने वाली परेशानी दिमाग न खर्च करें तो यह बेहतर आप्ॅसन है। वहीं इंडिया में चाइनीज में कंपनी के इस मंहगे फोन को लेने पर यूजर्स को कुछ खास नया फील होगा।