कई दिनों से चल रही कंट्रोवर्सी के बाद फिल्म 'छपाक' की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के जवाहरलाल नेहरू यूनीवर्सिटी JNU जाने के विवाद में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि हमें पर्सनल और प्रोफेशनल के अंतर को समझना होगा।


कानपुर, (फीचर डेस्क)। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी फिल्म 'छपाक' की रिलीज से पहले 'जेएनयू, दिल्ली' में चल रहे प्रोटेस्ट में हिस्सा लेकर बड़ी मुसीबत मोल ले ली थी। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि उनके इस फैसले का सपोर्ट न करने वाले लोगों ने उनकी फिल्म के बायकॉट की मांग उठा दी और इसका असर 'छपाक' की गिरती कमाई पर साफ देखा जा सकता है। पहले दिन 4.77 करोड़, दूसरे दिन 6.90 करोड़, तीसरे दिन 7.35 की कमाई करने वाली यह फिल्म चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर गई और इसने सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये ही बटोरे। इस तरह इसकी कुल कमाई 21.37 करोड़ रुपए हो गई है। पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में करें फर्क
हाल ही में 'छपाक' की डायरेक्टर मेघना गुलजार ने इस मामले पर अपनी बात सामने रखी है. उनका कहना था, 'हम लोगों में पर्सनल और प्रोफेशनल में फर्क करने की क्षमता होनी चाहिए, कोई शख्स अपनी पर्सनल लाइफ में क्या कर रहा है और उसने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में क्या किया है, इनको अलग करके देखा जाना चाहिए. अगर कोई शख्स इस तरफ ध्यान दे कि फिल्म को क्यों बनाया है और किस मुद्दे पर बात हो रही है, तो ज्यादा बेहतर होगा।'features@inext.co.in

Posted By: Molly Seth