आपने क्‍या कभी राजनीति के गलियारों से लेकर संसद तक में भाषण देने वाले नेताओं को रॉक बैंड का गाना गाते सुना है। शायद आपका जवाब नहीं होगा लेकिन हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री कुछ ऐसे ही अंदाज में दिखे। उन्‍होंने मशहूर ब्रिटिश बैंड बीटल्स का गाना गाने के साथ ही डांस कर सबको हैरान कर दिया। उनकी इस अदा को देख उनके विपक्षी नेताओं ने भी उनका साथ दिया। आइए देखें मेघालय सीएम का ये वीडियो...

डांस भी किया
जी हां शायद ही आपने कभी किसी नेता को रॉक बैंड पर गाते व नाचते देखा होगा। ऐसे सीन बहुत ही कम सामने आते हैं, लेकिन हाल ही में मेघालय के मुख्यमंत्री मुकुल संगमा का कुछ ऐसा ही सीन देखने को मिला है। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने अभी अपनी बड़ी बेटी की शादी रचाई। शादी में परिवार, रिश्तेदारों के अलावा राजनीति जगत के बड़े नेता मौजूद थे। हर कोई मुख्यमंत्री की बेटी की शादी को इंज्वॉय कर रहा था। इस दौरान शादी में आए लोग मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ये रूप देखकर शॉक्ड हो गए। मुकुल संगमा 60 के दशक के मशहूर ब्रिटिश बैंड बीटल्स का गाना गुनगुनाने लगे। इतना ही नहीं वह डांस भी कर रहे थे। ऐसे में उनके इस अंदाज को देखकर वहां पर खड़े उनके विपक्ष के नेता डॉ डोंकुपर रॉय और पॉल ल्यंगदोह से भी नहीं रहा गया।

 


ऑल माई लविंग
वे भी उनके साथ खड़े होकर ऑल माई लविंग गाने लगे। जिससे वहां पर गाने का समां सा बंध गया। हर कोई गाने व थिरकने लगा। मेघालय मुख्यमंत्री मुकुल संगमा को गाने का बेहद शौक है। यह शौक उन्हें कॉलेज के दिनों से रहा है। उन दिनों में उनका एक रॉक बैंड भी हुआ करता था। वह आज भी जहां मौका मिलता है तो अपने संगीत के सुर बिखेरने लगते हैं। अब तक उन्होंने अपने कई गाने रिकॉर्ड भी कराए हैं। उनके समर्थक उनके गाए गानों को खूब पसंद करते हैं। बतादें कि मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग को वैसे भी देश की रॉक राजधानी कहा जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में लोगों को रॉक बैंड का शौक है।

चीन से पहली बार लंदन के लिए रवाना हुई ट्रेन, 18 दिन में पहुंचेगी ब्रिटेन
मिलिए दुनिया के सबसे खुशहाल शख्स से पिछले 15 साल से नहीं हुआ दुखी
बच्चे ने कुत्ते के साथ की ऐसी मस्ती, जिसे देख दुनिया रह गई दंग!

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra