राहुल का पीडी ही नहीं दुनिया के इन नेताओं के पेट भी हैं फेमस
Ppl been asking who tweets for this guy..I'm coming clean..it's me..Pidi..I'm way 😎 than him. Look what I can do with a tweet..oops..treat! pic.twitter.com/fkQwye94a5— Office of RG (@OfficeOfRG)
राहुल ने हाल ही में एक ट्वीट के जरिए पीडी नाम के अपने पेट डॉग से लोगों की मुलाकात करवायी है। उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके कहा है कि उनके लिए ट्वीट उनका यही डॉग करता है। इस मजाक का लोगों पर अलग असर हुआ और उन्होंने उसी तरह के कमेंट भी किए हैं। बहरहाल राहुल और उनके पीडी ने लोगों में ये उत्सुकता जगा दी है कि विश्व के किन राजनेताओं के पास पेट डॉग हैं और उनका कनेक्शन कैसा है।
ओबामा का प्यारा बो
जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे तो एक अमेरिकी सीनेटर एडवर्ड केनेडी ने उन्हें पुर्तगीज वाटर नस्ल का कुत्ता बो गिफ्ट किया था और वो पूरे ओबामा परिवार का फेवरेट बन गया था। ओबामा और उनकी फेमिली की बो के साथ तस्वीरें अक्सर सामने आती रही हैं।
आज के दिन 48 बरस पहले 'LO' के साथ रात 10.30 बजे पैदा हुआ था इंटरनेट
जॉर्ज डब्ल्यु बुश का फेवरेट था बार्ने
अमेरिका के एक और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यु बुश का डॉग बार्ने भी बेहद खास रहा है। वो उनको इतना पसंद था कि वो उनसे मिलने व्हाइट हाउस आने वाली हस्तियों से बार्ने की मुलाकात जरूर कराते थे। वो 2004 में बुश के साथ जी8 की मीटिंग में भी मौजूद था।
उत्तर कोरिया के राजा किम जोन उंन से चाहे सारी दुनिया डरती हो और वो खुद चाहे किसी और को अपना करीबी ना मानते हों पर उनके पास कई विदेशी नस्लों के कुत्ते हैं और उन्हें वे बेहद प्यार करते हैं। इन कुत्तों को जो सुविधायें प्राप्त हैं वो उनके देश में कई लोगों के पास नहीं हैं।
क्रिस्टीना किर्शनर को भी गिफ्ट में मिला था डॉग
अर्जेंटीना की पूर्व राष्ट्रपति क्रिस्टीना किर्शनर भी कुत्तों काफी पसंद करती हैं। इसीलिए जब वे पद पर थीं तब वेनेजुएला के राष्ट्रपति हूगो शावेज ने तोहफे में उन्हें एक डॉग दिया था। जिसका नाम उन्होंने सिमॉन रखा था और उसके साथ क्रिस्टीना तस्वीरें भी सामने आयी थीं।
फ्रांस के यंगस्ट राष्ट्रपति एमानुएल माक्रों कर पेट डॉग है नेमो। पिछले दिनों अपनी नेचुरल कॉल पर नेमो ने कुछ ऐसा कर दिया था कि अपने सहयोगियों के साथ गंभीर चर्चा कर रहे माक्रों और बाकी सबकी हंसी छूट गई थी। उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। वैसे नेमो अक्सर माक्रों के साथ विदेशी नेताओं से मीटिंग के दौरान भी मौजूद रहता है। International News inextlive from World News Desk