2017 में फोर्ब्स ने दुनिया के नए अरबपतियों की लिस्ट जारी की है। इसमें 20 साल के आइरिश भाईयों से लेकर 77 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस साल रिकॉर्ड 233 नए बिलेनियर पहली बार लिस्ट में जगह बना पाए हैं। आइए जानें टॉप 10 के बारे में...
2. SIMON NIXON :ब्रिटेन की सबसे मशहूर फाइनेंशियल कंपेरिजन वेबसाइट Moneysupermarket.com के को-फाउंडर सिमन निक्सन ने इस साल फोर्ब्स लिस्ट में जगह बना ली है। सिमन ने इस वेबसाइट से बेशुमार दौलत कमाई। उनकी इस समय कुल संपत्ति 65 अरब के आसपास है।4. JOHN SCHNATTER :'पापा जॉन पिज्जा' अमेरिका की बहुत बड़ी रेस्टोरेंट चेन है। जॉन स्नैटर ने 1983 में इस कंपनी की स्थापना की थी। आज दुनियाभर में इस कंपनी के करीब 4,700 आउटलेट खुल गए हैं। जिसमें कुल 20,700 कर्मचारी काम करते हैं। आज जॉन की नेट वर्थ 65 अरब रुपये से ज्यादा ज्यादा है।6. JOHN & PATRICK COLLISON :
2010 में अमेरिका में रहने वाले पैट्रिक ने अपने भाई जॉन के साथ मिलकर 'स्ट्राईप' कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी प्राइवेट इंडीविजुअल और बिजनेस हाउस दोनों को इंटरनेट के माध्यम से पेमेंट करने की सुविधा देती है। स्ट्राईप पूरी तरह से ट्रेक्निकल और बैकिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस है। अभी तक कोई भी इसके जरिए फ्रॉड नहीं कर पाया। सात सालों में स्ट्राईप अमेरिका की जानी-मानी कंपनी बन गई है। दोनो भाई की उम्र 25 साल है और इतनी कम उम्र में ही यह 70 अरब रुपये के मालिक बन गए हैं।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk
Posted By: Abhishek Kumar Tiwari