डोनाल्‍ड ट्रंप को अमेरिका का 45वां राष्‍ट्रपति चुना गया है। डोनाल्‍ड जनवरी 20 तक व्‍हाईट हाउस पहुंचेगे। हम आप को आज आप को दुनिया की सबसे ताकतवर फैमिली यानी ट्रंप फैमिली से मिलवाने जा रहे हैं।


2- बेरोन ट्रंपबेरोन ट्रंप मेलेनिया ट्रंप और डोनाल्ड ट्रंप का बेटा है। बेरोन न्यूयॉर्क सिटी के मैनहेटन में बने कोलंबिया ग्रामर एंड प्रीपेराटोरी स्कूल में अपनी स्टडी कर रहे हैं। वह पहले बच्चे होंगे जो जॉन एफ कैनेडी जूनियर के बाद व्हाईट हाउस में रहेंगे। 4- टिफिनी ट्रंपटिफिनी ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप और मार्ला ट्रंप की बेटी हैं। न्यूयॉर्क फैशन वीक 2016 में टिफिनी ने एंड्रयू वॉरेन के फैशन शो में मॉडलिंग भी की है। टिफिनी वोग मैग्जीन में इंर्टन के तौर पर काम किया था। उन्होंने लाइक एक बर्ड नाम का गाना भी गया है। 6- ईवानिका ट्रंप


ईवानिका ट्रंप ईवाना और डोनाल्ड ट्रंप की बेटी हैं। ईवानिका अपने दो भाईयों के साथ ट्रंप आर्गनाइजेशन के डेवलेपमेंड एंड एक्यूजेशन विभाग की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट हैं। वो ट्रंप आर्गनाइजेशन की रियल स्टेट कंपनी और होटल्स का भी कारोबार देखती हैं। 8- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

ये डोनाल्ड ट्रंप और ईवाना ट्रंप के बेटे हैं। ये ट्रंप आर्गनाइजेशन में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर काम करते हैं। वो रियल स्टेट की कंपनियों को भी डेवलेप करते हैं। वो यूएस और बाहर के देशों का कारोबार संभालते हैं। 10- ऐरिक ट्रंपऐरिक ट्रंप ईवान और डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे बेटे हैं। ऐरिक भी ट्रंप आर्गनाइजेशन में एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसीडेंट हैं। ऐरिक ट्रंप गोल्फ पोर्टफोलियो और ट्रंप ग्लोबल होटल्स का काम संभालते हैं। 12- मेरेनी ट्रंप बेरीमेरेनी ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की बहन हैं। बेरी यूनाइटेड स्टेट्स में सीनियर क्रिटिक जज हैं। 14- फ्रेड ट्रंप जूनियरफ्रेड डोनाल्ड के भाई थे और पेशे से पायलट थे। 42 साल की उम्र में एल्कोलिजम से युद्ध के दौरान मारे गए थे। 16- फ्रेड ट्रंपफ्रेड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप के पिता थे। फ्रेड की 1999 में मृत्यु हो गई थी। फ्रेड एक रियल स्टेट कारोबारी थे। फ्रेड ने ही अमेरिका में सिंगल फैमिली हाउस का चलन शुरु किया था। 17- मेरी ऐने ट्रंपमेरी डोनाल्ड ट्रंप की मां थीं। मेरी की मृत्यु 2000 में हुई। उनका जन्म स्कॉटलैंड में हुआ था। फ्रेड ट्रंप से उनकी मुलाकात न्यूयॉर्क शहर में छुट्टियों के दौरान हुई थी।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra