राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत पाने के बाद अब डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका के अगले राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले हैं। इसी के साथ अब उनके साथ खड़े लोगों की उनसे उम्मींदें भी बढ़ गईं हैं। सिर्फ यही नहीं अब लोगों की नजरें ट्रम्प के मंत्रीमंडल पर भी टिकी हुई हैं। वे जानना चाहते हैं कि कौन-कौन से जाने-माने नाम इनकी कैबिनेट में शामिल होंगे। क्या आप भी जानना चाहते हैं ये। हां तो आइए नजर डालें डोनाल्ड ट्रम्प के होने वाले मंत्रिमंडल पर।
By: Ruchi D Sharma
Updated Date: Wed, 16 Nov 2016 10:05 AM (IST)
क्रिस क्रिस्टीक्रिस्टी न्यू जर्सी से गर्वनर हैं। इसके अलावा वह ट्रम्प की ट्रांजिक्शन टीम के चेयरमैन भी रह चुके हैं। जेफरसन सेशंसअलाबम से यूएस सिनेटर ट्रम्प सर्पोटर थे। ये उस समय भी ट्रम्प समर्थक थे जब अन्य लीडिंग रिपब्लिकन्स उनकी उम्मीदवारी तक के खिलाफ थे। 1973 से 1986 तक ये यूएस आर्मी में भी रह चुके हैं। इस बार ये रक्षा सचिव पद के लिए दावेदार हैं। रूडी गिउलिआनि1994 से 2001 तक न्यूयॉर्क के पूर्व मेयर रहे रुडी गिउलियानी और संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका के राजदूत रह चुके जॉन बोल्टन विदेश मंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं। बॉब कॉरकर
2007 में बॉब टेनेसी से सिनेटर के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा ये इस समय बैंकिंग और विदेश संबंध समितियों की भी सेवा में लगे हुए हैं।
बेन कार्सनकार्सन 1984 से 2013 तक जॉन हॉपकिन्स हॉस्पिटल के पिडियाट्रिक न्यूरोसर्जरी डिपार्टमेंट के डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा वह इस साल GOP प्रेसिडेंशियल के नामांकन की दौड़ में भी शामिल थे।
स्टीवन मन्यूचिन
मन्यूचिन हॉलीवुड प्रोड्यूसर होने के साथ ही साथ बैंकर भी हैं। इन्होंने 'अमेरिकन स्निपर' (2014) और 'मैड मैक्स: फ्यूरी रोड' (2015) को फाइनेंस किया। वह ड्यून कैपिटल मैनेजमेंट के को-चेयरमैन और सीईओ भी रह चुके हैं।
माइकल फ्लाइन रिटायर्ड जनरल माइकल फ्लाइन 2012 से 2014 के बीच डिफेंस इंटैलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर रह चुके हैं। इसके अलावा ये नेशनल इंटेलिजेंस के असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं।
स्टीफन हैडलीहैडली 2005 से 2009 के बीच प्रेसिडेंट जॉर्ज डब्ल्यू बुश के अंडर में काम कर चुके हैं। वह उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप में चार साल काम कर चुके हैं।Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Ruchi D Sharma