लोगों में फुटबॉल को लेकर पागलपन तो पूरी दुनिया में ही फैला हुआ है. फुटबॉल की दुनिया के महाकुंभ फीफा फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोशिएशन की शुरुआत 1930 में हुई थी. इस टूर्नामेंट में अलग-अलग देशों की टीमें पार्टिसिपेट करती हैं. फुटबॉल का यह टूर्नामेंट हर चार सालों में एक बार आयोजित किया जाता है हालांकि 1942 और 1946 में सेकेंड वलर्ड वार के चलते फुटबॉल लवर्स इस टूर्नामेंट का लुफ्त नहीं उठा पाए थे. आइए पता लगाइए आखिर किन देशों ने जीते है 1998 से लेकर 2010 के बीच पिछले चार फीफा वलर्ड कप.


19981998 का फीफा वलर्ड कप फ्रांस में खेला गया था और अपने होम ग्राउंड का एडवानटेज उठाते हुए फ्रांस ने यहां ब्राजील को मात दी थी. फ्रांस ने ये मुकाबला 3-0 से जीता था.2006 2006 का फीफा वलर्ड कप फाइनल बेहद रोमांचक रहा. इस फाइनल में फ्रांस और इटली आमने-सामने थे और दोनो ही टीमों ने मुकाबला खत्म होने तक एक- एक गोल ही किया जिसके कारण टाई ब्रेकर के रूप में पेनॉलिटी शूट हुआ और इटली ने फ्रांस के मुंह से जीत निकाल ली.

Posted By: Subhesh Sharma