आपने अक्‍सर ही कहानियों में मरमेड यानी कि जलपरियों के बारे में सुना होगा लेकिन क्‍या हकीकत में इन्‍हें देखा है। शायद आपका जवाब नहीं हो लेकिन असलियत में भी जलपरियां होती हैं। इन दिनों सोश्‍ाल मीडिया पर एड ब्राउन टेजी लोमॉरिआ मॉर्गन काल्डवेल और केटलीन नीलसन नाम की जलपरियां चर्चा में बनी हैं। इनके मरमेड बनने के पीछे के पीछे अलग-अलग कहानियां भी हैं। ऐसे में आइए आज मिलते हैं इन रियल मरमेड से...


केटलीन नीलसन:
केटलीन नीलसन को एक रियल मरमेड के रूप में पहचाना जाता है। इन्हें बचपन से ही मरमेड बनने का शौक था। बचपन में वह झील आदि में तैरा करती थीं। शायद इसीलिए इन्होंने साल 2015 में अपनी जॉब को छोड़कर हमेशा के लिए जलपरी बन गई। 32 साल की केटलीन नीलसन आज समुद्र में एक रियल मरमेड की तरह जी रही हैं। वह अब परमानेंट मरमेड की तरह ही जीना चाहती हैं। वह अब दिन भर पानी में तैरती रहती हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि केटलीन नीलसन के पैर में पैदाइशी थोड़ी प्रॉब्लम थी, लेकिन आज वह उन्ही डिफेक्टेड पैरों को मरमेड टेल की तरह से ट्रीट करती हैं।

मॉर्गन काल्डवेल:
मॉर्गन काल्डवेल भी आज समुद्र में एक जलपरी के रूप में जी रही हैं। उनका मानना है कि यहां पर हर कदम एक नया एडवेंचर है। यहां की लाइफ जमीन की जिदंगी से बिल्कुल अलग है। वह अपनी लाइफ में कुछ अलग करना चाहती थी। जिसकी वजह से उन्होंने पानी में रहना पसंद किया।आज वह भी खुद को एक रियल मरमेड के रूप में प्रजेंट करके काफी खुश हैं। वह समुद्र में अपनी बाकी रियल मरमेड फ्रेंड्स एड ब्राउन, टेजी लोमॉरिआ और केटलीन नीलसन के साथ काफी खुश हैं। उन्हें खुशी हैं लोग उन्हें उनकी वीडियो और फोटोज को एक्साइटेड होकर देख रहे हैं।

 
सबसे लंबे समय तक राज करने वाले यूपी के यह सीएम, जो कभी वोट मांगने नहीं गए

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra