आपने सुना होगा बड़े मियां तो बड़े मियां छोटे मियां सुभान अल्लाह पर ऐसे दो भाई हैं जो इस कहावत का सही उदाहरण हैं. नौ साल की उम्र में एक इनिंग्स में नौ रन देकर नौ विकेट चटका कर लेफ्ट आर्म स्पिनर मुशीर खान रॉयल चैलेंजर बेंगलुरू के लिए शानदार खेल दिखाने वाले अपने भाई सरफराज खान से आगे निकल गए हैं.


मुशीर खान को मुंबई अंडर 14 टीम के लिए चयनकर्ताओं ने तो नजरअंदाज कर दिया लेकिन नौ साल के बाएं हाथ के फिरकी गेंदबाज मुशीर खान ने अपने खेल से चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है. आजाद मैदान में दादर यूनियन मातुंगा की तरफ से खेलते हुए विरार सेंटर के खिलाफ जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए मुशीर ने 14 ओवर में नौ रन देकर नौ विकेट झटक लिए. उसके इस शानदार खेल से सब हैरान हैं वहीं ये छोटा जांबाज कहता है कि वो तो 10 विकेट ले लेता पर बॉल फिल्डर तक कैरी नहीं हुई और उसे दसवां विकेट नहीं मिला जिसे बाद में उसके साथी बॉलर ने आउट किया. लेकिन वो अपने प्रदर्शन से बहुत खुश है. हो भी क्यूं ना आखिर उसकी तुलना अब उस बॉलर अनिल कुंबले से हो रही है जिसके 10 विकेट लेने के चमत्कार के सात साल बाद तो उसका जन्म  हुआ था.
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से इस सीजन में शानदार बैटिंग करने वाले सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के इस खेल से सरफराज भी बेहद खुश हैं. मुशीर ने इससे पहले बल्लेबाजी में भी दमदार खेल दिखाते हुए 48 रन का योगदान किया था. बाद में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में नौ मैडन फेंके और नौ रन पर नौ विकेट झटक लिए. जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है. मुशीर ने इस तरह का लाजवाब प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं के सामने दमदार दावा ठोक दिया है. मुशीर ने खतरनाक गेंदबाजी से विरार की टीम 34 रन पर लुढ़क गई. इससे पहले दादर यूनियन ने २३९ रन बनाए थे.

Hindi News from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth