डब्‍ल्‍यूडब्‍ल्‍यूई के रिंग में पहली बार भारत की पहली महिला फाइटर नजर आएगी। हरियाणा की रहने वाली कविता दलाल इस बड़े टूर्नामेंट में नजर आने वाली हैं।


विदेशी महिला पहलवानों से लड़ेंगी कविताहरियाणा के मालवी गांव की ‘हार्ड लेडी’ कविता दलाल प्रोफेशनल कुश्ती में इतिहास रचने जा रही है। कविता दुबई में प्रोफेशनल कुश्ती में विदेशी पहलवानों को चुनौती देंगी। डब्ल्यूडब्ल्यूई चैंपियनशिप में उनका सामना 15 से 18 विदेशी महिला पहलवानों से होगा। वर्ल्ड रेसलिंग इंटरटेनमेंट (डब्ल्यूडब्ल्यूई) ने कविता के सेलेक्शन की पुष्टि कर दी है। वह पहली बार आयोजित हो रहे Mae Young Classic कंप्टीशन में हिस्सा लेंगी। हार्ड लेडी के नाम से मशहूर कविता फिलहाल डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पहलवान ग्रेट खली की जालंधर स्थित एकेडमी में जमकर पसीना बहा रही हैं। कविता को लेडी खली के नाम से भी जाना जाता है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari