मिलिए अर्ल से जो हैं स्वर्ग के स्थायी निवासी
खतरनाक बर्फीले रास्तों के पार है पैराडाइज
अमेरिकी महाद्वीप के चंद सबसे बड़े जंगल के बीच बना इलाका पैराडाइज कहलाता है और शायद यही नाम उसको सूट भी करता है। मैग्रूडर कॉरीडोर के आधे रस्ते पर दुर्गम मार्गों से गुजर कर इस इलाके में पुहंचने के लिए बर्फ से ढकी तीखी पहाड़ियों पर चढ़ना पड़ता हैं। जहां करीब 163 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवा चलती है। बिना शक यहां पहुंचने के बाद प्रकृति की खूबसूरती आपको वाकई में स्वर्ग के दर्शन करा देती है।
अर्ल हैं इकलौते निवासी
इस स्वर्ग के इकलौते निवासी अर्ल हैं, प्रतिवर्ष गर्मियों में यहां आते हैं। आप उन्हें इस स्वर्ग का द्वारपाल भी कह सकते हैं। कभी कभी एंडवेंचर के शौकीन हाइकर्स जब अर्ल से टकरा जाते हें तो हाथ में कॉफी का मग लेकर इन रास्तों पर टहलते हुए वो उन्हें यहां कैंपिंग करने का आमंत्रण देते हैं। साथ ही वो सावधान करते हैं कि यहां पाये जाने वाले खतरनाक सांपों से बच कर रहें। ये क्षेत्र अमेरिका के मोंटाना और इडाहो क्षेत्रों की सीमा पर स्थित है।
नेशनल फॉरेस्ट कैंपिंग संस्था जुड़े हैं अर्ल
अर्ल अमेरिका की Bitterroot National Forest कैंप के होस्ट हैं जो वहां आने वाले दुस्साहसी, बाइकर्स, शिकारी, मछुआरों और रिवर राफ्टर्स की मदद करते हैं। उनके मुख्य कामों में वहां से गुजर रही सेल्वे नदी से जाने वाले नाविकों को परमिट देना और चेक करना भी है। इसके अलावा वो लोगों को वहां देखने लायक खास प्वाइंटस के बारे में फ्री एडवाइस भी देते है।