इस रिपब्लिक डे पर जब अमिताभ बच्चन को पदम विभूषण से ऑनर करने की अनाउंसमेंट हुई तो ये भी पता चला कि अब तक 7 पदम अवॉर्डस से ऑनर हो चुकी बच्चन फेमिली बॉलिवुड में सबसे ज्यादा पदम अवॉर्ड पाने वाली फेमिली है. जिसमें सबसे ज्यादा अवार्ड अमिताभ बच्चन को मिले हैं कुल तीन बार.


अगर बॉलिवुड के बाहर भी बात करें तो शायद कंट्री में कोई दूसरी फेमिली नहीं मिल पायेगी जिसके ज्यादातर मेंबर्स पदम अवॉर्ड से ऑनर हो चुके हों और उन्हें सबसे ज्यादा सात पदम ऑनर मिले हों. केवल बच्चन फेमिली ही ऐसी फेमिली है जिसे ये ऑनर मिला है. इस साल अमिताभ बच्चन को पदम विभूषण मिलने के साथ वो तीसरे और सर्वोच्च पदम अवॉर्ड के अधिकारी बन गए हैं इससे पहले उन्हें 1984 में पदम श्री, 2001 पदम भूषण और अब 2015 में पदम विभूषण से सम्मानित किया गया है. अमिताभ की वाइफ जया बच्चन को भी 1992 में पदम श्री से ऑनर किया गया. इस तरह से ये कपल बॉलिवुड में पदम अवॉर्ड पाने वाले चंद कपल में से एक बना. 
2007 में अमिताभ और जया बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन से शादी करने वाली ऐश्वर्या रॉय बच्चन को भी 2009 में पदम श्री से ऑनर किया जा चुका है. 


इसके अलावा अमिताभ बच्चन के फादर फेमस पोयट और राज्य सभा मेंबर श्री हरिवंश रॉय बच्चन को पहले 1970 के आसपास पदम श्री से ऑनर किया गया उसके बाद उन्हें 1976 में पदम भूषण दिया गया. इस तरह से शायद बाप बेटों की जोड़ी के तौर पर भी अमिताभ बच्चन और हरिवंश राय बच्चन ऐसे गिने चुने फादर्स और सन्स में से होंगे जिन्हें पदम श्री और पदम भूषण दोनों दिए गए हों.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth