इन दिनों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड फिल्‍म में काम करने की खबर ने धूम मचा रखी है। दोनों की फिल्‍में लगभग पूरी हो चुकी हैं और जल्‍दी ही बिग स्‍क्रीन पर होंगी। ऐसे में जानना इंट्रस्‍टिंग होगा कि इन दोनों हॉट एक्‍ट्रेसेसज के अलावा कौन से हैं वो भारतीय सितारे जिन्‍होंने हॉलीवुड में अपना सिक्‍का जमाया। ये वो सितारे हैं जो यहां हिंदुसतान में भी कामयाब स्‍टार्स हैं।

इरफान खान
बॉलीवुड के संजीदा और वर्सेटाइल एक्टर इरफान खान की हॉलीवुड में काफी डिमांड रही है। उन्होंने 'लाइफ ऑफ पाई', 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन', 'जुरासिक वर्ल्ड', 'न्यूयॉर्क आई लव यू', 'नेमसेक' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।

प्रियंका चोपड़ा
पहले 'क्वाटीनो' जैसे एक्शन टीवी शो और अब 'बेवाच' जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्म में एंट्री लेने वाली प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में जितनी कामयाब हैं, उतनी ही शोहरत और कामयाबी उन्हें विदेश में भी मिल रही है।

दीपिका पादुकोण
दो लगातार सालों में पांच से ज्यादा 100 करोड़ी बॉलीवुड फिल्में कर चुकी दीपिका पादुकोण की पाप्युलैरिटी भी विदेशी फिल्ममेकर्स के बीच काफी ज्यादा है। इसी लिए वो विन डीजल जैसे बड़े हॉलीवुड स्टार ने उन्हें अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'ट्रिपल एक्स दी एक्सजेंडर केज' में उन्हें शामिल किया है।

अनिल कपूर
बॉलीवुड के झकास स्टार अनिल कपूर भी हॉलीवुड में कामयाब हुए हैं। उन्होंने भी 'मिशन इंपासिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल' और 'स्लमडॉग मिलेनियर' जैसी बड़ी फिलमों के अलावा टीवी शो '24' में काम किया है। इसी टीवी शो पर आधारित सीरियल 24 नाम से ही वो हिंदी में बना रहे हैं।

ऐश्वर्या रॉय बच्चन
ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या रॉय बच्चन की शोहरत हॉलीवुड में काफी ज्यादा है। उन्होंने फिल्म 'ब्राइड इन प्रेज्युडिस' से उन्होंने अपना हॉलीवुड डेब्यु किया। उसके बाद से वे 'मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइस', 'प्रोवोक्ड', 'द लास्ट लोगन' और 'द पिंक पैंथर' जैसे कई हॉलीवुड प्रोजेक्टस का हिस्सा बन चुकी हैं।

अनुपम खेर
बॉलीवुड के फेमस विलेन, करैक्टर एक्टर और कुछ फिल्मों में लीड रोल भी कर चुके संजीदा अभिनेता अनुपम खेर ने भी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। जिसमें 'बैंड इट लाइक बेकहम', 'ब्रेकअवे', 'सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक', 'लस्ट कॉशन' और 'यू विल मीट टॉल डार्क स्ट्रेंजर' काफी फेमस रही हैं।

मलिका शहरावत
'जिस्म' और 'मर्डर' जैसी हॉट बॉलीवुड फिल्मों की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलिका शहरावत के भी हॉलीवुड प्रोजेक्टस में काम करने की लिस्ट काफी लंबी है। जिसमें 'द मिथ' और 'पॉलिटिक्स ऑफ लव' जैसी फिल्में शामिल हैं।

फ्रीडा पिंटो
भले ही फ्रीडा पिंटो एक भारतीय हैं पर उनका करियर हॉलीवुड में ही फल फूल रहा है। उन्होंने 'स्लमडॉग मिलेनियर' से अपना डेब्यु किया और अब तक 'यू विल मीट टॉल डार्क स्ट्रेंजर', 'रेज ऑफ प्लैनट ऑफ द एप्स', 'इम्मॉर्टल्स' और 'नाइट्स ऑफ कप्स' जैसी कई फिल्में कर चुकी हैं।

कबीर बेदी
'संडोकन' जैसे पाप्युलर टीवी शोज से काफी पहले ही हॉलीवुड में अपना सिक्का जमा चुके एक्टर कबीर बेदी, उसके बाद एक और टीवी शो 'द बोल्ड एंड ब्यूटीफुल' और हॉलीवुड फिल्मों जैसे 'ऑक्टोपसी' में काम कर चुके हैं।

ओम पुरी
'सिटी ऑफ ज्वॉय', 'ईस्ट इज ईस्ट', 'वेस्ट इज वेस्ट', 'कोड 46', 'वॉर' और 'द हंर्डेड फुट जर्नी' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम करने वाले ओम पुरी भी हिंदी फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं।

नसीरूद्दीन शाह
वर्सेटाइल एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भी बॉलीवुड की ही तरह हॉलीवुड में भी जबरदस्त कामयाबी मिली है। उन्होंने 'मानसून वेडिंग' और 'द ग्रेट न्यू वंडरफुल' के अलावा 'द लीग ऑफ एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी जैंटलमैन' जैसी क्रिटिकली एक्लेम फिल्म भी की है।

शशि कपूर
शशि कपूर उन चंद कामयाब बॉलीवुड सितारों में से एक हैं जो सबसे पहले हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा बने। शशि कपूर ने 1963 में आयी फिल्म 'द हाउसहोल्डर' के अलावा 'शेक्सपियर वाला', 'बांबे टॉकीज', 'हीट एंड डस्ट', 'द डिसीवर' और 'साइड स्ट्रीटस' जैसी फिल्मों में काम किया।

देव पटेल
भारतीय कलाकार देव पटेल ने भी अपना एक्टिंग डेब्यु हॉलीवुड फिल्म 'स्लमडॉग मिलेनियर' से किया और वो हॉलीवुड फिल्मों ही तबसे काम कर रहे हैं। 'द मैन हू न्यू इनफिनिटी' हाल ही में 2015 में रिलीज हुई थी। इससे पहले वो 'द मोस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल' और उसके सीक्वल, 'अबाउट चैरी' और 'चैपी' में काम कर चुके हैं।  

शबाना आजमी
मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ने भी  'मैडम सोसात्जका' और 'सिटी ऑफ ज्वॉय' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।

अमरीश पुरी
स्वर्गीय अमरीश पुरी हॉलीवुड फिल्ममेकर के स्टीफन स्पिल्बर्ग के पसंदीदा बॉलीवुड कलाकार थे। स्पिल्बर्ग का कहना था कि अमरीश दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और उनके प्रिय विलेन हैं। अमरीश ने 'गांधी' और 'इंडियाना जोंस और द टैम्प्ल ऑफ धूम' में काम किया था।

तब्बु
मीरा नायर की फिल्म 'द नेमसेक' से तब्बू ने अपना हॉलीवुड डेब्यु किया। उसके बाद वो फिल्म 'द लाइफ ऑफ पाई' में भी नजर आयी थीं।

गुलशन ग्रोवर
बॉलीवुड में बैडब्वॉय के नाम से मशहूर विलेन गुलशन ग्रोवर को भी हॉलीवुड में काफी शोहरत हासिल है। उन्होंने 'द सेंकेंड जंगल बुक मोगली एंड बबलू' सहित कई हॉलीवुड फिल्मों के अलावा जर्मन फ्रेंच फिल्म "Les mystères de Sadjurah", इटैलियन फिल्म "Branchie & Prisoners of The Sun" में भी काम किया है। 

निर्मत कौर
फिल्म 'लंच बॉक्स' से जबरदस्त डेब्यु करने वाली 'एयरलिफ्ट' एक्ट्रेस निर्मत कौर ने एक विदेशी टीवी शो 'होमलैंड' में काम किया है और वो कुछ और नए प्रोजेक्टस के साथ जल्दी ही जुड़ने वाली हैं।

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth