Meenakshi Sundareshwar Netflix Movie Review: बिना केमिस्ट्री वाला लांग डिस्टेंस प्यार
अनु वर्मा (फिल्म समीक्षक)। लांग डिस्टेंस वाली शादीशुदा लव स्टोरी है। ट्रेलर देख कर पूरी पिक्चर देखने की ललक रही। स्वीट लव स्टोरी लग रही थी। लेकिन पूरी फिल्म देखते हुए नायक और नायिका में कोई केमेस्ट्री ही नजर नहीं आई। लेकिन फिल्म के गाने दिल में बस गए। पढ़ें पूरा रिव्यू
Movie Name : Meenakshi SundareshwarStarring : Sanya Malhotra and Abhimanyu Dasani
Director : Vivek Soni
Channel : Netflix
Rating : 2 Star
क्या है कहानी
कहानी मदुरै की मीनाक्षी और सुंदर की है। सुंदर इंट्रोवर्ट इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाला लड़का है, तो मीनाक्षी एक कांफिडेंट लड़की। सुंदर ज्वाइंट फैमिली में रहता है। दोनों का में संयोग से बनता है। इसे ईश्वर की इच्छा मान कर, दोनों की शादी कर दी जाती है। शादी के दूसरे दिन ही, उसे अपने शहर से दूर एक अच्छी नौकरी मिल जाती है। बंगलोर में। लेकिन वहां कंपनी में एक शर्त है कि उन्हें सिंगल एंप्लॉय ही चाहिए। ऐसे में सुंदर अपने परिवार से भी झूठ बोलता है और मीनाक्षी को साथ नहीं ले जा पाता है। अब दोनों के बीच लांग डिस्टेंस प्यार कैसे बरकरार रह पाता है। यही फिल्म की कहानी है। अफसोस यह है कि कोई केमेस्ट्री नजर आती ही नहीं है।
क्या है अच्छा
किरदारों की सादगी अच्छी लगती है, फिल्म के गाने खूबसूरत तरीके से लिखे गए हैं और फिल्माए गए हैं
क्या है बुरा
लव स्टोरी में कोई केमेस्ट्री नहीं। हर पल यह इंतजार होता है कि अगले पल कुछ तो होगा, मगर कुछ भी एक्साइटिंग नहीं होता। कोई मेमोरेबल सीन्स नहीं है।
अदाकारी
दो बेहद अच्छे कलाकार सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु को निर्देशक ने एक हाफ कुक्ड स्टोरी में वेस्ट किया है। सान्या और अभिमन्यु दोनों ने ही बहुत अच्छा अभिनय किया है।
वर्डिक्ट
निराश करेगी ये प्रेम कहानी